Saturday Night's Main Event Prediction: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कुछ दिन रह गए हैं। यह शो 14 दिसंबर 2024 (भारत में 15) को देखने को मिलेगा। इसके लिए अभी तक 5 तगड़े मैच ऑफिशियल कर दिए हैं। इसमें से चार चैंपियनशिप के लिए होंगे और एक नॉन टाइटल मुकाबला शामिल है। फैंस के मन में सवाल होगा कि इन मैचों के नतीजे किस ओर जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Saturday Night's Main Event में होने वाले सभी मैचों के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- WWE Saturday Night's Main Event में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन
ड्रू मैकइंटायर ने एक हफ्ते पहले Raw में वापसी की थी और सैमी ज़ेन पर हमला किया था। इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन ने ऐलान किया था कि वो स्कॉटिश स्टार से Saturday Night's Main Event में भिड़ने वाले हैं। दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच तगड़ा रह सकता है। इसका नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन ड्रू मैकइंटायर के पास वापसी के बाद मोमेंटम है और वो इसका उपयोग करते हुए सैमी ज़ेन को पराजित कर सकते हैं।
संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर की जीत हो सकती है
- WWE Saturday Night's Main Event में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का फाइनल मैच
विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को थोड़े समय पहले इंट्रोड्यूस किया गया था और इसका टूर्नामेंट चल रहा है। WWE ने ऐलान किया है कि फाइनल Saturday Night's Main Event में देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच SmackDown में होंगे और यहां से विजेता को फाइनल में जगह मिलेगी। बेली या चेल्सी ग्रीन में से कोई एक फाइनलिस्ट होगा। दूसरी तरफ मीचीन और टिफनी स्ट्रैटन में से कोई एक फाइनल में जगह बनाएगा। इस टूर्नामेंट का नतीजा किसी भी हो जा सकता है लेकिन अगर इन चारों में से किसी एक को चुनना हो, तो चेल्सी ग्रीन सबसे अच्छा विकल्प रहेंगी। उन्हें अपने जबरदस्त काम का सफल मिलना चाहिए।
संभावित नतीजा: चेल्सी ग्रीन पहली विमेंस यूएस चैंपियन बन सकती हैं
- WWE Saturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
लिव मॉर्गन और इयो स्काई दोनों के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। दोनों के बीच स्टोरी में रिया रिप्ली का काफी बड़ा योगदान रह सकता है। अगर राकेल रॉड्रिगेज़ मैच में दखल देती हैं, तो फिर रिया रिप्ली आकर उन्हें रोक सकती हैं। इससे लिव के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लिव काफी समय से बतौर चैंपियन नज़र आ रही हैं और अब ऐसा लगता है कि उनके टाइटल रन को खत्म करने का सही समय आ गया है। इस मैच में इयो जीत हासिल करते हुए नई चैंपियन बन सकती हैं।
संभावित नतीजा: इयो स्काई नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं
- WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर vs फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
गुंथर और फिन बैलर के बीच पहले मैच ऑफिशियल किया गया था लेकिन इसमें डेमियन प्रीस्ट भी जोड़े जा चुके हैं। इस ट्रिपल थ्रेट मैच में मौजूद तीनों ही स्टार्स तगड़ी रेसलिंग स्किल्स दिखाते हैं और इसी वजह से मैच तो जोरदार साबित होगा। ट्रिपल थ्रेट नियम होने के कारण मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। हालांकि, फिन और डेमियन की स्टोरी सेटअप करने के लिए उन्हें गुंथर के साथ स्टोरी में डाला गया है। दोनों बाद में अपनी स्टोरी आगे बढ़ा सकते हैं और ऐसे में गुंथर यहां से चैंपियन के तौर पर बाहर आ सकते हैं।
संभावित नतीजा: गुंथर अपनी चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं
- Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक साबित हुई है। दोनों को एक-दूसरे से नफरत है। अब वो Saturday Night's Main Event में आमने-सामने आने वाले हैं। फैंस की इस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से काफी ज्यादा उम्मीद है। यह रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन साबित हो सकता है। इस मैच में केविन की जीत के चांस कम हैं, क्योंकि कोडी शायद ही अभी अपना टाइटल हारेंगे। उनसे लंबे रन की उम्मीद है। इसके साथ ही लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन वापसी करके केविन की हार का कारण बनेंगे।
संभावित नतीजा: कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं