WWE ने Roman Reigns और Paul Heyman के रिश्ते को लेकर दिया मैसेज, डाली खास वीडियो

Roman Reigns, Paul Heyman, WWE
रोमन रेंस और पॉल हेमन की दोस्ती और उनका धोखा (Photos: WWE.com)

WWE Posts About Paul Heyman-Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने शुरूआत की। इस दौरान पॉल हेमन ने आकर दखल दिया। उन्होंने रोमन रेंस को लेकर भद्दी भाषा का प्रयोग किया और कई अजीब बातें की। अब WWE ने रोमन रेंस और पॉल हेमन के रिश्ते में आई बड़ी दरार को लेकर पोस्ट किया है। एक बड़ा सवाल यह है कि क्या अब इन दो दिग्गजों के रिश्ते जुड़ेंगे या नहीं।

Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन ने असल में रोमन रेंस और सीएम पंक को WrestleMania 41 में धोखा देने को लेकर बात की। उन्होंने 5 साल से ज्यादा समय तक रोमन के साथ अपने रिश्ते में आई दरार को लेकर बात रखी और बताया कि जब रोमन वापस आए तो वह उला फाला के लिएआए थे। इसने उन्हें बहुत दुख दिया था।

असल में पॉल ने सीएम पंक को Survivor Series WarGames 2024 से पहले एक फेवर देने की बात कही थी। उन्होंने इसको निभाया और वह शोज ऑफ शोज में पंक के साथ बाहर आए थे। हालांकि उन्होंने साल के सबसे बड़े शो में रोमन और पंक को धोखा दे दिया था। अब Raw में उन्होंने जिस तरह से रोमन पर निशाना साधा, उसके बाद WWE ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

"यह कहना सही होगा कि रोमन रेंस और पॉल हेमन के बीच सबकुछ खत्म हो गया है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने सैथ रॉलिंस का हाथ थाम लिया

रोमन रेंस और सीएम पंक को WrestleMania 41 में धोखा देने के बाद पॉल हेमन ने उसी मैच का हिस्सा रहे सैथ रॉलिंस के साथ जाने का फैसला किया था। वह शोज ऑफ शोज के बाद वाले Raw एपिसोड में नजर आए और उनके साथ अब सिर्फ रॉलिंस ही नहीं, बल्कि ब्रॉन ब्रेकर भी हैं। इन दोनों ने सीएम पंक और रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। पंक जहां आखिरी Raw एपिसोड में वापस आ गए, तो वहीं रोमन का वापस आना बाकी है। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications