WWE के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, Survivor Series 2023 से कंपनी की हो रही है ताबड़तोड़ कमाई

wwe survivor series tickets
WWE Survivor Series टिकटों की बिक्री के मामले में बहुत अच्छा कर रहा है

WWE: WWE Survivor Series 2023 का आयोजन कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसका आयोजन शिकागो में होने वाला है। WWE के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के जरिए एक शानदार स्ट्रीक को कायम रखने वाली है। अब खबर सामने आ रही है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लगभग सभी इवेंट बिक चुके हैं।

Ad

WrestleTix की एक रिपोर्ट के अनुसार WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट के केवल 61 टिकट बाकी रह गए हैं। अभी तक बिक चुके टिकटों की संख्या 17 हजार 157 बताई गई है। कंपनी ने शिकागो के ऑलस्टेट एरीना में होने वाले इवेंट के लिए सीटों की संख्या 17 हजार 2018 तक सीमित रखी थी। इवेंट लगभग सोल्ड-आउट हो चुका है, इसलिए इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि कंपनी इससे जबरदस्त कमाई करने वाला है।

Ad

WWE ने आज तक ऑलस्टेट एरीना में जितने भी इवेंट्स का आयोजन करवाया है, उनकी तुलना में Survivor Series 2023 की क्राउड अटेंडेंस सबसे ज्यादा होने वाली है। टिकटों की बिक्री में कंपनी पहले ही WrestleMania 22 के 17,155 टिकटों के आंकड़े को पीछे छोड़ चुकी है। WrestleTix ने ये भी बताया है कि 575 टिकट Raw के दिन बिके थे।

WWE Survivor Series के वीकेंड में कंपनी की तैयारियां दुरुस्त

WWE Survivor Series 2023 से पूर्व होने वाले आखिरी SmackDown एपिसोड को भी ऑलस्टेट एरीना होस्ट कर रहा होगा। ब्लू ब्रांड की बात करें तो अब तक 15,603 टिकट बिक चुके हैं और 1,703 सीट अभी भी खाली हैं।

SmackDown के लिए सीटों की संख्या 17,306 तय की गई थी। ये भी गौर करने वाली बात है कि प्रोडक्शन तय किए जाने के बाद आखिरी मौके पर सीटों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर केविन ओवेंस गेस्ट बनकर आने वाले हैं।

इसके अलावा फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि Survivor Series 2023 की स्टोरीलाइंस को किस तरह हाइप करने की कोशिश की जाती है, जिसमें कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ली और गुंथर जैसे नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications