इस हफ्ते रॉ में फैंस को यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और एरिक रोवन के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच देखने को मिला। क्राउन ज्वेल से पहले ये साफ किया कि सैथ रॉलिंस ऐसे मैच में किस तरह का प्रदर्शन दे सकते हैं जबकि पूर्व वायट फैमिली के मेंबर के खिलाफ मैच बुक कर फीन्ड के खिलाफ कहानी को आगे बढ़ाया है। हालांकि मैच एक्शन से भरपूर था और फैंस को WWE के कौने-कौने में इसका रोमांच दिखा।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 28 अक्टूबर, 2019इस हफ्ते के लिए डब्लू डब्लू ई( WWE) में सैथ और एरिक रोवन का मैच रखा। मुकाबला शुरु होते ही दोनों की लड़ाई रिंग से बैकस्टेज तक पहुंत गई। स्टील स्टेप्स से लेकर स्टिक,लैडर तक का इस्तेमाल किया गया। दोनों सुपरस्टार्स ने क्राउड के बीच से लेकर कमेंट्री टेबल और फिर बैकस्टेज मैच के एक्शन को अंजाम दिया।सैथ रॉलिंस ने कई बार घातक हमला करते हुए एरिक रोवन की हालत बुरी कर दी थी। अंत में सैथ रॉलिंस ने फॉर्कलिफ्ट(समान उठाने वाली ट्रॉली) का इस्तेमाल किया। सैथ रॉलिंस ने फॉर्कलिफ्ट के ड्राइवर को कहा कि वो फॉर्कलिफ्ट के समाने उठाने वाले पैनल को रोवन के ऊपर रख दें। जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें पिन किया, क्योंकि रोवन लिफ्ट के दबाव से उठ नहीं पा रहे थे।Story of a #UniversalChampion.@WWERollins pins @ERICKROWAN with a FORKLIFT to earn the #FallsCountAnywhere VICTORY heading into #WWECrownJewel! #RAW pic.twitter.com/dgkSYDqFKs— WWE (@WWE) October 29, 2019It's all over the place as @WWERollins and @ERICKROWAN collide in a #FallsCountAnywhere Match on #RAW! pic.twitter.com/ofpxrfHwfF— WWE (@WWE) October 29, 2019आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने फायरफ्लाई फन हाउन को जला दिया था अब पूर्व वायट फैमिली के मेंबर एरिक रोवन पर जानलेवा हमला कर दिया है। माना जा रहा है कि ये सब इसलिए हुआ कि क्राउव ज्वेल में स्टोरी को बेहतर बना सके।क्राउन ज्वेल पीपीवी 31 अक्टूबर को होने वाला है। इसमें यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस अपने खिताब को द फीन्ड के खिलाफ फॉल्स काउंट एनिवेयर में डिफेंड करेंगे जबकि नई शर्त के मुताबिक इस मैच को किसी भी कारण नहीं रोका जाएगा। भारतीय फैंस इस पीपीवी को गुरुवार की रात 9:30 बजे से लाइव देख सकेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं