The Rock की SmackDown में वापसी से जुड़ा खास वीडियो WWE ने किया शेयर, John Cena से भी हुई मुलाकात ने जीता सभी का दिल

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक की हुई धमाकेदार वापसी
WWE दिग्गज द रॉक की हुई धमाकेदार वापसी

The Rock: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी देखने मिली। उन्होंने आकर फैंस को खुश कर दिया और उनसे जुड़ी बैकस्टेज की खास वीडियो सामने आई है। आपको बता दें कि द रॉक की मुलाकात बैकस्टेज जॉन सीना (John Cena) से भी देखने को मिली।

हाल ही में WWE ने द रॉक से जुड़ी दिल छू लेने वाली वीडियो डाली है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैकस्टेज की वीडियो डाली, जहां द रॉक अपनी एंट्री से पहले तैयार हो रहे थे। रॉक ने अपना थीम सॉन्ग बजते ही एरीना में एंट्री की। WWE की इस वीडियो को फैंस से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है।

आप नीचे WWE द्वारा पोस्ट की गई वीडियो देख सकते हैं:

द रॉक ने इस खास वीडियो पर कमेंट करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने कमेंट में लिखा,

"मैं अपने WWE परिवार के लिए आभारी हूं।"

WWE SmackDown में The Rock और John Cena की बैकस्टेज हुई खास मुलाकात

द रॉक और जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। उनके बीच सालों पहले असल जीवन में अनबन रही थी। हालांकि, दोनों के बीच रिश्ते अब अच्छे हो गए हैं। रॉक और सीना ने लगातार दो साल WrestleMania मेन इवेंट में मैच लड़ा था लेकिन उन्होंने समय-समय एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया है।

SmackDown में द रॉक, ऑस्टिन थ्योरी की हालत खराब करने के बाद बैकस्टेज पैट मैकेफी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच WWE दिग्गज जॉन सीना वहां आए और मैकेफी चले गए। जॉन सीना ने द रॉक का दोबारा WWE में स्वागत किया और उन्होंने हाथ मिलाया। दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। रॉक और सीना का एक साथ 2023 में एक शो पर नज़र आना काफी बड़ी बात है।

दोनों ही रेसलर्स अभी हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और वो बड़ा नाम बना चुके हैं। ऐसे में उनका WWE में रीयूनियन होना काफी बड़ी चीज़ है। WrestleMania 32 में रॉक और सीना आखिरी बार WWE टीवी पर साथ दिखे थे। यहां दोनों ने मिलकर वायट फैमिली की हालत खराब कर दी थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now