5 कारण क्यों WWE इस समय द शील्ड को नहीं तोड़ सकती
WWE फैंस काफी नाराज हैं यह जानकर कि कपंनी एक बार फिर द शील्ड तोड़ने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में इस तरह की चीजें हो रही है जिससे लग रहा है कि डीन एंब्रोज द शील्ड को धोखा देकर अपना हील टर्न करेंगे लेकिन इसके लिए WWE को एक अच्छी स्टोरी दिखाने की जरूरत है।
आइये जानें 5 कारण जो बताते हैं की द शील्ड को इस समय क्यों नहीं तोड़ना चाहिए।
#5 मर्चेंडाइज सेल
हाल ही में रोमन रेंस ने जॉन सीना को मर्चेंडाइज सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। WWE ने मर्चेंडाइज सेल को बढ़ाने के लिए ही इस ग्रुप को फिर से जोड़ा था।
पिछले कुछ समय से रोमन रेंस की मर्चेंडाइज काफी ज्यादा खरीदी जा रही है और द शील्ड को ना तोड़ने के पीछे ये एक बड़ा कारण है।
1 / 5
NEXT
Advertisement