#1 रोमन रेंस को फायदा नहीं हुआ
जैसा कि हमने पहले बताया कि इस ग्रुप को जोड़ा ही इसलिए गया था ताकि रोमन रेंस को फैंस का पसंदीदा रैसलर बनाया जा सके। हालांकि चीजें वैसी नहीं हुई जैसा WWE ने सोचा था। इसलिए WWE को इस ग्रुप को थोड़े और समय तक नहीं तोड़ना चाहिए और तब तक अपना पूरा ध्यान रोमन को फैंस का पसंदीदा रैसलर बनाने में लगाना चाहिए।
लेखक- ब्रायन थॉर्नसबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by विजय शर्मा