WWE Released Elektra Lopez: WWE द्वारा कंपनी से स्टार्स को निकाले जाने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले कई रेसलर्स को रिलीज किया गया, जिसमें बड़े नाम शामिल थे। अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें SmackDown स्टार इलेक्ट्रा लोपेज (Elektra Lopez) को WWE ने रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट में इलेक्ट्रा को लेकर कंपनी द्वारा बड़ा कदम उठाए जाने की बात कही गई है।
Royal Rumble 2025 को काफी सफलता मिली। इसके बाद WWE द्वारा कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी ने कई स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया है। 32 साल की इलेक्ट्रा लोपेज ने 6 दिसंबर, 2024 को विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले दौर में हार के बाद से ब्लू ब्रांड में किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया। लिगाडो डेल फैंटासमा ग्रुप की सदस्य इन-रिंग एक्शन से एकदम गायब हो गईं। इसके पीछे के कारण का भी खुलासा नहीं किया गया।
PWInsider ने अब इलेक्ट्रा लोपेज को लेकर बड़ी बात सभी को बताई है। रिपोर्ट के अनुसार लोपेज को WWE ने रिलीज कर दिया है। कहीं ना कहीं कंपनी के इस कदम से सभी चौंंक गए होंगे। उन्होंने NXT में काफी अच्छा काम किया था। इसके बाद मेन रोस्टर में भी इलेक्ट्रा ने अपना दम दिखाया। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी ने उनकी बुकिंग कुछ खास अंदाज में नहीं की थी। फिलहाल उनका WWE करियर खत्म हो गया है। अब देखना होगा कि आगे जाकर उनका रेसलिंग को लेकर अगला कदम क्या होगा।
WWE द्वारा अभी तक बड़े स्टार्स को रिलीज किया जा चुका है
सबसे पहले WWE द्वारा सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को निकाले जाने की खबर आई थी। इसके बाद कई अन्य स्टार्स के ऊपर गाज गिरी। WWE ने आईला डौन, जियोवानी विंची, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, ब्लेयर डेवनपोर्ट, पॉल एलरिंग और AOP के एकम-रेज़ार को रिलीज किया। आए दिन कोई ना कोई रिपोर्ट रिलीज को लेकर सामने आ रही है। अब बैकस्टेज सभी की चिंता बढ़ गई होगी। आने वाले हफ्तों में ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा कुछ अन्य बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। एक तरह से कहा जाए तो स्टार्स के मन में भी अब डर बैठ गया होगा।