Randy Orton vs Nick Aldis Possible: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 1 में अब सिर्फ 9 दिनों का समय बचा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान पहले रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs केविन ओवेंस मैच बुक किया गया था, लेकिन पिछले SmackDown एपिसोड में इसको कैंसिल कर दिया गया था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ने अपनी नेक इंजरी का खुलासा किया था।
रैंडी ऑर्टन SmackDown के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में रिंग के अंदर मौजूद में थे जब जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने द वाइपर को बताया था कि उनका साल के सबसे बड़े शो में होने वाला मैच कैंसिल हो गया है। इसके बाद बौखलाए हुए रैंडी ने निक पर RKO मूव हिट कर दी थी। अब Sportskeeda WrestleBinge पर लाइव सवाल जवाब के दौरान दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने कहा कि अगर रैंडी और निक शोज ऑफ शोज में आमने-सामने आते हैं तो यह बेहद अच्छा होगा। बिल ने कहा
"वह निक एल्डिस होने चाहिए। एल्डिस अब भी एक अद्भुत रेसलर हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके चलते रैंडी ऑर्टन WWE के मेन पावर मैन के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। जी हां, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा। मुझे लगता है कि फैंस उसको देखकर खुश हो जाएंगे।"
आप उनकी बात यहां सुन सकते हैं:
WWE में काम करने से पहले निक एल्डिस ने कितने टाइटल जीते हैं?
WWE में अब तक मैच का हिस्सा नहीं रहे निक एल्डिस ने कंपनी के बाहर कई मुकाबले लड़े और टाइटल जीते हैं। वह पूर्व स्टू हार्ट हेरिटेज चैंपियन हैं, तथा दो बार NWA हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही वह NAWA हैवीवेट चैंपियन रहे हैं। निक पूर्व GFW ग्लोबल चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती हुई है। समोआ जो के साथ GHC टैग टीम चैंपियन रह चुके एल्डिस ने दो बार TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप तथा RKK वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और IWGP टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की हुई है। अब देखना होगा कि उनका WWE में मैच कभी होगा या नहीं।