WWE: WWE SmackDown के आगामी एपिसोड के शुरू होने में बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है। ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड फास्टलेन (Fastlane) के बाद होने वाला पहला शो है और इसी वजह से फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की भी वापसी होने वाली है।
इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस, जॉन सीना, कोडी रोड्स, जे उसो, जिमी उसो, सोलो सिकोआ, रिज हॉलैंड, एल्टन प्रिंस, किट विल्सन, ट्रिपल एच, रिज हॉलैंड, बुच, इयो स्काई समेत कई बड़े-बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं और ब्लू ब्रांड का शो धमाकेदार बना सकते हैं।
WWE SmackDown का एपिसोड कब और कहां लाइव आने वाला है, भारत में फैंस इसे कैसे देख सकते हैं?
ब्लू ब्रांड का आगामी एपिसोड 13 अक्टूबर को लाइव आने वाला है और इसका आयोजन Tulsa, Ok में होने वाला है। भारत में फैंस WWE SmackDown को शनिवार 14 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। भारतीय फैंस शो को टीवी पर इंग्लिश, हिंदी और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
इसके अलावा WWE SmackDown को ऑन-लाइन सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं। साथ ही Fastlane के बाद होने वाले SmackDown की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स आपको Sportskeeda Hindi पर भी मिलेंगे।
WWE SmackDown (13 अक्टूबर 2023) में क्या-्क्या खास होने वाला है?
आपको बता दें कि WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर में ट्रिपल एच शिरकत करते हुए बहुत बड़ा ऐलान करने वाले हैं। हंटर क्या बड़ा ऐलान करेंगे इसके बारे में किसी को नहीं पता है और देखना होगा कि वो फैंस से क्या कहेंगे, साथ ही उम्मीद की जा रही है कि वो टैग टीम टाइटल्स को अलग करने का ऐलान कर सकते हैं।
इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की आखिरकार वापसी होने वाली है। अगस्त के बाद पहला मौका होगा जब ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड में नज़र आने वाले हैं। देखना होगा कि ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को लेकर वो क्या कहते हैं और साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका अगला चैलेंजर कौन होगा यह भी देखना दिलचस्प होगा।
Fastlane 2023 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद John Cena भी SmackDown में नज़र आने वाले हैं। सीना का अगला कदम क्या होगा इसके ऊपर सभी की नज़र होगी। मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए सोलो सिकोआ के साथ उनके मैच का ऐलान किया जा सकता है। प्रिटी डेडली भी इनरिंग एक्शन में एक बार फिर नज़र आने वाले हैं और उनका मुकाबला ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ होने वाला है।