समरस्लैम से पहले होने वाला SmackDown का एपिसोड अब खत्म हो गया है। इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला, तो साथ ही में Thunderdome का भी डेब्यू हुआ और अंदाजा लगा कि समरस्लैम में कैसा माहौल देखने को मिलेगा। शो की शुरुआत WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने की, लेकिन वो कुछ ज्यादा नहीं कर पाए।
इसके अलावा शो में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेहद जबरदस्त मैच देखने को मिला, जिसके बाद एक प्रमुख टीम टूटती हुई नजर आई। बिग ई ने सिंगल सुपरस्टार के तौर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। समरस्लैम के लिए भी बहुत बड़े ऐलान हुए और साथ ही में साशा बैंक्स और बेली की दोस्ती में दरार पड़ती नजर आईँ।
यह भी पढ़ें: SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का दिखा खतरनाक रूप, ब्रे वायट पर किया जानलेवा हमला
आईसी चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी ने शानदार मैच लड़ा। इस मैच की सबसे खास बात यह रही है कि पूरे मैच में जैफ हार्डी चोटिल थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) विंस मैकमैहन ने SmackDown के शो की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। रेट्रीब्यूशन के आने के बाद फीन्ड जरूर वहां से भाग गए, लेकिन पूरे लॉकर रूम में मॉन्स्टर अमंग मैन को इस मिस्ट्री फैक्शन के अटैक से बचा लिया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 21 अगस्त, 2020