WWE SmackDown, 29 नवंबर 2019: शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां

रोमन और किंग
रोमन और किंग

सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड देखने को मिला। देखा जाए तो WWE ने काफी बढ़िया काम किया। रोमन रेंस एक्शन में दिखे, इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुआ। ब्रे वायट ने अपने नई टाइटल को भी फैंस के सामने प्रस्तुत किया।

स्मैकडाउन का एपिसोड किसी भी प्रकार से बुरा नहीं था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने NXT और रॉ के जबरदस्त एपिसोड के बाद फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। WWE ने इसके अलावा TLC पीपीवी के लिए कई सारे बड़े मैचों के संकेत दिए। स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए भी बड़ा मैच टीज़ हुआ।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

WWE के इस बढ़िया एपिसोड में कंपनी ने कुछ बड़ी गलती भी की। कुछ मौकों पर गलती भी देखने को मिली जो अमूमन हर शो में दिखाई देती हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुई कुछ बड़ी गलतियों के बारे में।

#3 द फीन्ड की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को प्रस्तुत करना

द फीन्ड काफी बढ़िया सुपरस्टार हैं और हर एक फैन उनके लिए एक कस्टम चैंपियनशिप देखना चाहता था। इससे पहले प्लेनेट्स चैंपियन डेनियल ब्रायन ने भी WWE चैंपियनशिप की जगह अपने ईको फ्रेंडली टाइटल का उपयोग किया था।

द फीन्ड के कैरेक्टर के हिसाब से उन्हें एक जबरदस्त टाइटल देना चाहिए था लेकिन कंपनी ने उन्हें एक खराब बेल्ट दी। दरअसल, WWE द्वारा प्रस्तुत की गई यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप शायद किसी को भी पसंद नहीं आयी होगी। यह चैंपियनशिप किसी भी हाल में द फीन्ड पर सूट नहीं करेगी।

WWE को इसपर और थोड़ी मेहनत करनी थी। WWE ने इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को थोड़ी जल्दी प्रस्तुत करके गलती कर दी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 एलेक्सा ब्लिस का हील टर्न न कराना

ब्लिस और क्रॉस
ब्लिस और क्रॉस

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस WWE एक्शन से गायब थीं। आज उन्होंने वापसी करते हुए निकी क्रॉस को सोन्या डिविल और मैंडी रोज़ के अटैक से बचाया। देखा जाए तो हर एक फैन उनकी वापसी से खुश है।

हर एक फैन जानता है कि एलेक्सा ब्लिस एक 'नेचुरल हील' हैं। वह बतौर फेस सुपरस्टार फैंस को उतना प्रभावित नहीं कर पाती जितना वह हील सुपरस्टार के रूप में कर पाती हैं।

उनकी वापसी पर WWE के पास उनका हील टर्न कराने का बढ़िया मौका था लेकिन हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। WWE भविष्य के लिए निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी प्लान कर रहा है और इसकी शुरुआत हमें यहां से देखने को मिल सकती थी। WWE ने ब्लिस को हील न बनाकर बड़ी गलती कर दी।

ये भी पढ़ें:- बेसन के लड्डू के फैन हुए पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स

#1 रोमन रेंस की स्टोरीलाइन में बदलाव न होना

रोमन और कॉर्बिन
रोमन और कॉर्बिन

WWE में फिलहाल रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की स्टोरीलाइन चल रही है। कोई भी फैन शुरुआत से ही दोनों की दुश्मनी के लिए उत्साहित नहीं था क्योंकि हमने इससे पहले रॉ ब्रांड में भी दोनों के बीच मैच होते हुए देख लिया है।

WWE ने ड्राफ्ट के बाद फिर रोमन और कॉर्बिन को आमने-सामने लाने का निर्णय लिया जो काफी ज्यादा गलत रहा है लेकिन कंपनी के पास सर्वाइवर सीरीज के बाद की स्मैकडाउन में अपनी गलती को सुधारने का बढ़िया मौका था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

WWE ने फिर दोनों की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा दिया। अब यह बात तो साफ पता चल रही है कि रोमन और बैरन TLC तक एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होंगे। WWE का इस दुश्मनी को जारी रखने का निर्णय उनकी एक बड़ी गलती है।

ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं