WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हो सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते के शो के जरिए अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो सकती है। इस वजह से इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को सस्पेंड कर दिया गया था।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस के शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown में नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप मैच होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन का आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में कॉर्बिन, मैडकैप मॉस की मदद से नाकामुरा को हराने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही कॉर्बिन, नाकामुरा के आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बन चुके हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच को इस हफ्ते के शो के दौरान नहीं कराना चाहिए। View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था और फैंस को हर हफ्ते एक ही तरह का मैच देखना शायद ही पसंद आएगा। इसके बजाए इन दोनों सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप मैच को बिल्ड करके कुछ समय बाद कराना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो फैंस की इस मैच में दिलचस्पी बढ़ेगी। इस बात की संभावना है कि कॉर्बिन चैंपियनशिप मैच में नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।