WWE SmackDown: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो स्मैकडाउन में देखने को मिलीं

WWE
WWE से SmackDown में क्या-क्या गलतियां हुई?

WWE SmackDown Mistakes: स्मैकडाउन (WWE SmackDown) का हालिया एपिसोड समाप्त हो चुका है। शो की शुरुआत सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो (Santos Escobar vs Rey Mysterio) मैच के साथ हुई। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

सैंटोस इस्कोबार, इयो स्काई, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने अपने-अपने मैचों को जीता। इसके अलावा भी ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला, लेकिन इस बीच शो में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल नहीं होना

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच SmackDown के मेन इवेंट में फेस-ऑफ देखने को मिला। इसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और इसके साथ ही WrestleMania XL में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप किया। यह सैगमेंट तो वैसे जबरदस्त था, लेकिन इसमें एक गलती हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी इस सैगमेंट के दौरान देखने को नहीं मिला। अंत में सोलो सिकोआ, जिमी उसो, जे उसो और सैथ रॉलिंस भी रिंगसाइड पर आ गए थे, इसके बावजूद किसी भी प्रकार का एक्शन देखने को नहीं मिला। इस दुश्मनी के बिल्ड-अप में भी तक सिर्फ जुबानी जंग ही देखने को मिली और किसी भी प्रकार की हाथापाई नहीं हुई है। WWE के पास स्टोरीलाइन को और रोमांचक बनाने के लिए सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने इसे हाथ से जाने दिया।

#) WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन की हार

WWE में हाल ही में वापसी करने वाले ऑथर्स ऑफ पेन इस हफ्ते SmackDown में WrestleMania में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले सिक्स पैक लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा थे। इसमें उनका मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ हुआ और हैरान करने वाली बात यह थी कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

AOP को वापसी के बाद अभी तक मेन रोस्टर पर हार नहीं मिली थी और इस समय बॉबी लैश्ले के फैक्शन के खिलाफ उनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि वो ही इस मैच को जीतकर अगले दौर में जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंंपनी ने उन्हें हार के लिए बुक किया। यह बड़ी गलती दिखाई दे रही है, क्योंकि इतनी जल्दी उन्हें हराना सही फैसला दिखाई नहीं दे रहा है।

#) WWE में एक बार फिर रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की दुश्मनी शुरू करना

SmackDown की शुरुआत में रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के अंत में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे को जीतने से रोका और इसका फायदा सैंटोस इस्कोबार ने फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की। हालांकि, सैंटोस की जीत से ज्यादा हैरान करने वाली बात इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल देना रहा।

रे ने अपने बेटे को पिछले साल WrestleMania में हराया था और ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच दुश्मनी का अंत हो गया था। हालांकि, एक बार फिर इन दोनों की स्टोरीलाइन को शुरू करने का कारण समझ से परे है और यह बड़ी गलती साबित हो सकती है। पहले ऐसा लग रहा था कि मेनिया में रे, कार्लिटो और ड्रैगन ली vs LDF के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा, लेकिन ब्लू ब्रांड में जो हुआ उसके बाद लग रहा कि एक बार फिर बाप-बेटे के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now