3 धमाकेदार चीज़ें जो अगले हफ्ते WWE SmackDown में LA Knight vs Jimmy Uso मैच में हो सकती हैं

la knight jimmy uso wwe smackdown
अगले हफ्ते WWE SmackDown के बड़े मैच में मचेगा धमाल?

WWE: एलए नाइट (LA Knight) ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन जिमी उसो (Jimmy Uso) के इंटरफेरेंस के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में नाइट ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स पर निशाना साधा।

नाइट ने SmackDown में प्रोमो कट करते हुए बताया कि उनकी दुश्मनी अभी द ब्लडलाइन से खत्म नहीं हुई है और अगले हफ्ते उनका जिमी उसो के साथ सिंगल्स मैच बुक किया जा चुका है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 चीज़ों के बारे में जो अगले हफ्ते एलए नाइट vs जिमी उसो मैच को बहुत धमाकेदार बना सकती हैं।

#)WWE SmackDown में बड़ी जीत के बाद दोबारा Roman Reigns को चुनौती देंगे LA Knight?

जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस ने जिमी उसो की मदद से एलए नाइट को हराने में सफलता पाई थी। इस हफ्ते SmackDown में मेगास्टार ने कहा कि अगर जिमी का इंटरफेरेंस ना हुआ होता तो वो आज रिंग में चैंपियनशिप बेल्ट के साथ खड़े होते। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनकी द ब्लडलाइन से दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।

नाइट ने दावा किया कि वो जब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक चैंपियनशिप बेल्ट उनके कंधों पर नहीं आ जाएगी। इस वजह से ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले हफ्ते जिमी उसो को सिंगल्स मैच में हराकर नाइट दोबारा ट्राइबल चीफ को चैंपियनशिप मैच के लिए ललकार सकते हैं।

#)जिमी उसो और सोलो सिकोआ मिलकर एलए नाइट को चोटिल कर सकते हैं

द ब्लडलाइन का इतिहास रहा है कि वो आमतौर पर सैगमेंट्स और मैचों में बेईमानी करते हुए अपने दुश्मनों को धराशाई करने का प्रयास करते हैं। अगले हफ्ते एक तरफ एलए नाइट vs जिमी उसो सिंगल्स मैच बुक किया गया है, वहीं सोलो सिकोआ भी WWE SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करने वाले हैं।

ये भी गौर करने वाली बात रही कि ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड के दौरान जिमी को बैकस्टेज रोमन रेंस का कॉल आया था। उनकी बातों को लेकर हालांकि कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ, एलए नाइट नाम की मुसीबत को जड़ से उखाड़ना चाहेंगे। इस कारण संभव है कि अगले हफ्ते जिमी उसो और सोलो सिकोआ मिलकर मेगास्टार को बुरी तरह चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं।

#)एलए नाइट के बचाव में वापसी कर एजे स्टाइल्स धमाल मचाएंगे

youtube-cover

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगले हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ भी नज़र आएंगे, इसलिए संभावनाएं काफी अधिक होंगी कि जिमी उसो और सिकोआ एकजुट होकर एलए नाइट पर अटैक कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में एजे स्टाइल्स मेगास्टार के बचाव में आकर फैंस का दिल जीत सकते हैं।

आपको बता दें कि स्टाइल्स वही सुपरस्टार हैं, जिन पर कुछ हफ्तों पहले जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज खतरनाक तरीके से हमला कर दिया था। द फिनॉमिनल वन तभी से ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन संभव है कि वो एलए नाइट के साथ टीम बनाने के लिए वापसी कर सकते हैं, जिससे उनका WWE Survivor Series 2023 में जिमी उसो और सोलो सिकोआ की जोड़ी के साथ टैग टीम मैच बुक किया जा सके।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now