WWE: बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में ना केवल क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में इयो स्काई (Iyo Sky) को चैलेंज करने की बात कही बल्कि उन्होंने बेली (Bayley) को भी सबक सिखाने का दावा किया था। इसी वजह से इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और बेली का सिंगल्स मैच हुआ।मैच में शुरुआती बढ़त ब्लेयर ने हासिल की और उन्होंने शुरू में बेली को पिन करने का प्रयास कर जल्दी मुकाबले को खत्म करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहीं। द डैमेज कंट्रोल की लीडर ने वापसी की, लेकिन ब्लेयर की ताकत के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा था। इस बीच देखे गए कई करीबी किक आउट्स भी मैच में रोमांच बढ़ा रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postइस दौरान बेली ने कमेंट्री टेबल पर ब्लेयर को पावरबॉम्ब लगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। मैच का अंत तब हुआ जब ब्लेयर ने अपनी पोनी टेल से बेली के पेट पर खतरनाक तरीके से अटैक किया और उसके बाद अपना फिनिशर लगाकर पिन के जरिए जीत हासिल की। वहीं मैच खत्म होने के बाद ब्लेयर ने कमेंट्री टेबल पर जोरदार KOD लगाकर बेली को धराशाई किया।WWE Crown Jewel में Iyo Sky को चैलेंज करेंगी Bianca Belairआपको याद दिला दें कि बियांका ब्लेयर ने पैर में चोट लगने के बावजूद SummerSlam 2023 में ओस्का और शार्लेट फ्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो अभी अपनी जीत को ठीक से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाई थीं तभी इयो स्काई ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करते हुए टाइटल जीतने में सफलता पाई थी।वहीं उसके बाद एक SmackDown एपिसोड में द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स ने मिलकर बियांका ब्लेयर के चोटिल पैर को टारगेट बनाया था। इस खतरनाक हमले के कारण ब्लेयर को ब्रेक पर जाना पड़ा। उन्होंने हाल ही में वापसी की है और अब Crown Jewel 2023 में इयो स्काई को चैलेंज करने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने बेली को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो स्काई को हराकर दोबारा चैंपियन बन पाती हैं या नहीं। चूंकि उनके मैच में कोई शर्त नहीं जोड़ी गई है, इसलिए बेली और डकोटा काई के इंटरफेरेंस का देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।