WWE SmackDown, 31 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

SmackDown के एपिसोड का अंत
SmackDown के एपिसोड का अंत

SmackDown के एपिसोड की शुरुआत काफी ज्यादा निराशाजनक रही थी लेकिन WWE ने अंत में एक शानदार वापसी की। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में दो बड़े चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। इसके आलावा कुछ सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली। कहा जा सकता है कि SmackDown का एपिसोड मनोरंजक रहा।

कुछ अच्छी जरूर चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को निराश भी किया। हर एक एपिसोड की तरह ही SmackDown के एपिसोड में भी अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए आइये SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।

1- अच्छी बात: क्या एलेक्सा ब्लिस अगले हफ्ते SmackDown में सिस्टर एबीगेल बनकर आएगी?

SmackDown के एपिसोड का अंत काफी ज्यादा शॉकिंग रहा। अंत में द फीन्ड ने आकर एलेक्सा ब्लिस को अपने क्लॉ में फंसा लिया था और इस तरह से WWE ने शो को एन्ड किया था।

कई मौकों पर देखा गया है कि फीन्ड जिसपर हमला करते हैं, वो अपने पुराने गिमिक में चला जाता है। कुछ ऐसा ही अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है जहां एलेक्सा ब्लिस की एंट्री सिस्टर एबीगेल के रूप में हो।

2- बुरी बात: नेओमी का बड़ा बोच

हर कोई इस समय नेओमी को पुश मिलते हुए देखना चाहता है और WWE ने फैंस की इस मांग को पूरा करने का निर्णय लिया था। इस वजह से इस समय नेओमी को अच्छा मौका मिल रहा है।

इस दौरान उनके द्वारा बड़ा बोच होना एक निराशाजनक चीज़ है। लेसी इवांस के खिलाफ मैच के दौरान एक मौका आया जब वो रिंगसाइड पर सही तरह से सनसेट फ्लिप नहीं लगा पाई। इस चीज़ ने जरूर हर किसी का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें:- 5 बातें जो SmackDown के एपिसोड द्वारा WWE ने इशारों-इशारों में बताई

2- अच्छी बात: SmackDown में एक नई हील टीम की एंट्री

किंग कॉर्बिन और शॉर्टी जी SmackDown के एपिसोड में साथ नजर आए। दोनों पहले काफी बड़े दुश्मनी थे लेकिन अब वो एक साथ नजर आएँगे। SmackDown में शॉर्टी जी ने किंग को मैट रिडल के हमले से बचाया था।

किंग और रिडल की दुश्मनी के बाद WWE दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम के रूप में उपयोग कर सकता है। दोनों का साथ आना एक अच्छी चीज़ रही।

2- बुरी बात: लूचा हाउस पार्टी का टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन में आना

SmackDown में बैकस्टेज टैग टीम चैंपियंस सिजेरो और नाकामुरा नजर आए थे। इसी सैगमेंट में बाद में लूचा हाउस पार्टी की एंट्री हुई थी। यहां से साफ पता चल रहा है कि दोनों टीमों के बीच मैच होने वाला है।

WWE ने अबतक लूचा हाउस पार्टी को ज्यादा पुश नहीं दिया था और अचानक से उन्हें जबरदस्त पुश मिल रहा है। खैर, कोई भी फैन इन दोनों टीमों के बिच होने वाले मुकाबले में रूचि नहीं रखेगा। WWE ने इस मुकाबले को टीज़ किया है लेकिन इस टाइटल मैच से कंपनी को रेटिंग्स में बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के एपिसोड के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं