SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत द उसोज (The Usos) vs न्यू डे (New Day) के बेहतरीन टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। वहीं, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट के जरिए हुआ और इस सैगमेंट के दौरान शेमस (Sheamus) की वापसी देखने को मिली।इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में Survivor Series के लिए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। साथ ही, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के कुछ मैच भी देखने को मिले। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इसके बावजूद भी शो में कुछ गलतियां हो गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में रोंडा राउजी vs शॉट्जी का मैच Survivor Series के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते सिक्स-पैक चैलेंज मैच देखने को मिला। इस मैच में 6 विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था और शॉट्जी ने मैच में लेसी एवंस को पिन करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अब Survivor Series के लिए रोंडा राउजी vs शॉट्जी मैच का ऐलान किया जा चुका है।देखा जाए तो इस मैच के नतीजे का सभी को पहले से ही अंदाजा है। यही कारण है कि इस मैच को Survivor Series जैसे बड़े इवेंट में बुक नहीं करना चाहिए था। इसके बजाए इस मैच को ब्लू ब्रांड के किसी एपिसोड में कराना ज्यादा बेहतर होता।3- ट्रिपल एच के एरा में भी शिंस्के नाकामुरा को पहले जैसी बुकिंग मिलना जारी रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में सैंटोस इस्कोबार ने शिंस्के नाकामुरा का सामना किया था। इस मैच में सैंटोस ने अपने साथियों की मदद से नाकामुरा को हराया था। उम्मीद थी कि ट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद शिंस्के नाकामुरा को बेहतर बुकिंग दी जाएगी।हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि शिंस्के नाकामुरा का WWE में भविष्य क्या होने वाला है। बता दें, शिंस्के नाकामुरा NXT में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ करते थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें इस ब्रांड में बेहतरीन बुकिंग दी गई थी।2- WWE SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में Raw सुपरस्टार का इस्तेमाल होनाWWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown@AliWWE vs. @KingRicochet in the #SmackDownWorldCup!3456396NEXT WEEK on #SmackDown@AliWWE vs. @KingRicochet in the #SmackDownWorldCup! https://t.co/PyQvDCIA5Lवर्ल्ड कप टूर्नामेंट की SmackDown सुपरस्टार्स को ध्यान में रखते हुए शुरूआत की गई थी और इस टूर्नामेंट के विजेता को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा। हालांकि, WWE ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लेकर बड़ी गलती कर दी है। बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में मुस्तफा अली का सामना रिकोशे से होना है।इस मैच में शामिल रिकोशे SmackDown सुपरस्टार हैं लेकिन मुस्तफा अली Raw सुपरस्टार हैं। देखा जाए तो Raw सुपरस्टार होने की वजह से मुस्तफा अली को SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल करने का कोई मतलब नहीं बनता था। वैसे भी, मुस्तफा अली इस वक्त Raw में यूएस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं।1- WWE SmackDown में जिंदर महल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ काफी आसानी से हार के लिए बुक करनाWWE@WWEWelcome back, @JinderMahal!#SmackDown1455187Welcome back, @JinderMahal!#SmackDown https://t.co/IAe7aGRNTAजिंदर महल इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर नज़र आए। वापसी के बाद उनका SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना हुआ। जिंदर महल इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए।बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में जिंदर महल को 2 मिनट से भी कम समय में हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के साथ ही जिंदर महल की WWE में खराब बुकिंग जारी है। देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown में जिंदर और स्ट्रोमैन के बीच लंबा मैच होना चाहिए था। इस प्रकार ना केवल बेहतर मैच देखने को मिलता बल्कि इससे जिंदर महल को भी काफी फायदा होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।