WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में मौजूद थे और मेन इवेंट में उन्होंने रिंग में बवाल मचा दिया था।इसके अलावा SmackDown में कई दुश्मनियां आगे बढ़ते हुए देखने को मिलीं। साथ ही, अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए कुछ बड़े मैचों की भी घोषणा की गई। वहीं, भारतीय सुपरस्टार्स जिंदर महल और शैंकी इस हफ्ते के शो के दौरान एक्शन में नजर आए। हालांकि, SmackDown का यह शो काफी बेहतरीन था लेकिन शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में द उसोज की एक और हारWWE@WWEThe HEIGHT! 👑#SmackDown @AustinCreedWins8:08 AM · Dec 18, 2021537117The HEIGHT! 👑#SmackDown @AustinCreedWins https://t.co/zmioEMlCdsWWE SmackDown में द उसोज की हार का सिलसिला जारी है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में वर्तमान टैग टीम चैंपियंस द उसोज का सामना न्यू डे से हुआ। यह नॉन टाइटल मैच था और इस मैच में इन दोनों टीम्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था। अंत में, न्यू डे की टीम इस मैच में द उसोज को हराने में कामयाब रही। इससे पहले पिछले हफ्ते SmackDown में भी न्यू डे ने द उसोज को पिन करके बेस्ट टैग टीम का खिताब हासिल किया था।वहीं दो हफ्ते पहले SmackDown में न्यू डे के किंग वुड्स ने जे उसो को हार दी थी। देखा जाए तो इन लगातार हार से द उसोज को काफी नुकसान हुआ है और इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर उनकी हार कराना बड़ी गलती थी। चूंकि, न्यू डे ने पिछले कुछ हफ्तों में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज पर दबदबा बनाया है, यह देखना रोचक होगा कि Day 1 में न्यू डे, द उसोज को हराकर उनसे टाइटल जीत पाती है या नहीं।