WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के अनुसार WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की ब्लू ब्रांड में वापसी हुई और वापसी के बाद वो शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में दिखाई दिए। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और शॉट्जी (Shotzi) की भी वापसी देखने को मिली।वहीं, नए आईसी चैंपियन सैमी जेन के सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान जॉनी नॉक्सविले नजर आए। साथ ही, जाया ली भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान मेन रोस्टर में अपना डेब्यू मैच लड़ते हुए दिखाई दीं और डेब्यू मैच में उन्होंने नटालिया को मात दी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली थी लेकिन इसके साथ ही शो में कई गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में जॉनी नॉक्सविले का आईसी चैंपियन सैमी जेन के साथ फिउड जारी रहनाWWE@WWE.@realjknoxville wants a shot at @SamiZayn's #ICTitle! #SmackDown7:34 AM · Feb 26, 2022838181.@realjknoxville wants a shot at @SamiZayn's #ICTitle! #SmackDown https://t.co/1FkLAoy1mpWWE SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियन सैमी जेन का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सैमी ने नए चैलेंजर की मांग की थी और जॉनी नॉक्सविले ने रिंग में आकर सैमी को चैलेंज दे दिया था। हालांकि, सैमी, जॉनी द्वारा उन्हें चैलेंज किये जाने की वजह से खुश नहीं थे और सैमी ने जॉनी के चैलेंज को अस्वीकार कर दिया। यही नहीं, सैमी जेन ने जॉनी नॉक्सविले पर हमला भी कर दिया था।ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 38 में सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविले का मैच बिल्ड करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सैमी जेन वर्तमान समय में आईसी चैंपियन हैं और जॉनी नॉक्सविले जैसे नॉन-रेसलर को आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका देना सही नहीं होगा। इस वजह से आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू में और भी कमी आएगी। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन का जॉनी नॉक्सविले के साथ फिउड आगे नहीं बढ़ाना चाहिए था।