WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के अनुसार WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की ब्लू ब्रांड में वापसी हुई और वापसी के बाद वो शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में दिखाई दिए। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और शॉट्जी (Shotzi) की भी वापसी देखने को मिली।
वहीं, नए आईसी चैंपियन सैमी जेन के सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान जॉनी नॉक्सविले नजर आए। साथ ही, जाया ली भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान मेन रोस्टर में अपना डेब्यू मैच लड़ते हुए दिखाई दीं और डेब्यू मैच में उन्होंने नटालिया को मात दी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली थी लेकिन इसके साथ ही शो में कई गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में जॉनी नॉक्सविले का आईसी चैंपियन सैमी जेन के साथ फिउड जारी रहना
WWE SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियन सैमी जेन का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सैमी ने नए चैलेंजर की मांग की थी और जॉनी नॉक्सविले ने रिंग में आकर सैमी को चैलेंज दे दिया था। हालांकि, सैमी, जॉनी द्वारा उन्हें चैलेंज किये जाने की वजह से खुश नहीं थे और सैमी ने जॉनी के चैलेंज को अस्वीकार कर दिया। यही नहीं, सैमी जेन ने जॉनी नॉक्सविले पर हमला भी कर दिया था।
ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 38 में सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविले का मैच बिल्ड करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सैमी जेन वर्तमान समय में आईसी चैंपियन हैं और जॉनी नॉक्सविले जैसे नॉन-रेसलर को आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका देना सही नहीं होगा। इस वजह से आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू में और भी कमी आएगी। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन का जॉनी नॉक्सविले के साथ फिउड आगे नहीं बढ़ाना चाहिए था।
3- WWE SmackDown में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस का मैच होना
WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का मैच मैडकैप मॉस के खिलाफ देखने को मिला और इस मैच में मैकइंटायर, मॉस को हराने में कामयाब रहे। देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों में मैकइंटायर और मैडकैप मॉस के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है और इन मैचों में मैकइंटायर, मॉस को हराने में कामयाब रहे थे।
देखा जाए तो बार-बार एक ही तरह के मैच देखने में शायद किसी को ज्यादा दिलचस्पी होती है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस का मैच कराना गलत फैसला था और आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने से बचना चाहिए।
2- WWE SmackDown में शॉट्जी की वापसी के बाद पहले ही मैच में हार होना
WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी के बाद शॉट्जी, साशा बैंक्स का सामना करती हुई दिखाई दीं। इस मैच में शॉट्जी ने साशा को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन जल्द ही, साशा बैंक्स, शॉट्जी पर दबदबा बनाने के बाद उन्हें हराने में कामयाब रही थीं।
चूंकि, शॉट्जी की काफी लंबे समय बाद SmackDown में वापसी हुई थी इसलिए उन्हें वापसी के बाद पहले ही मैच में हार के लिए बुक नहीं किया जाना चाहिए था। देखा जाए तो शॉट्जी टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करती हैं।
1- WWE SmackDown में सोन्या डेविल को ऑफिशियल पद से नहीं हटाना
WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ऑफिशियल की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करती हुई आ रही हैं। वहीं, इस हफ्ते सोन्या डेविल ने रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट में दखल देते हुए रोंडा राउजी पर हमला कर दिया था। देखा जाए तो ऑफिशियल के पद पर रहते हुए सोन्या के लिए इस तरह की हरकतें करना सही नहीं है।
WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स भी सोन्या डेविल की इस हरकत से हैरान रह गए थे और उन्होंने अगले हफ्ते के लिए रोंडा राउजी vs सोन्या डेविल के मैच का ऐलान कर दिया है। हालांकि, सोन्या डेविल को उनकी इस हरकत के लिए इससे बड़ी सजा मिलनी चाहिए थी और उन्हें ऑफिशियल के पद से हटा दिया जाना चाहिए था।