WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को धमकी देते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो में आईसी चैंपियनशिप और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई। बता दें, रिकोशे (Ricochet) इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन (Sami Zayn) को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे।वहीं, द उसोज, वाइकिंग रेडर्स को हराकर अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे थे। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में रोंडा राउजी, सोन्या डेविल का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली थी लेकिन इसके साथ ही इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में बिग ई vs शेमस का मैच नहीं हो पानाWWE@WWELook out, @TrueKofi!#SmackDown @RidgeWWE8:04 AM · Mar 5, 2022626127Look out, @TrueKofi!#SmackDown @RidgeWWE https://t.co/lfHBcq8QARWWE SmackDown में इस हफ्ते बिग ई का मैच शेमस के खिलाफ देखने को मिला। हालांकि, इस मैच के दौरान रिज हॉलैंड ने रिंगसाइड पर मौजूद कोफी किंग्सटन पर हमला कर दिया था। वहीं, शेमस ने रिंग में बिग ई पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके बाद रिज हॉलैंड और शेमस ATV पर बैठकर बैकस्टेज चले गए थे। इस वजह से बिग ई vs शेमस का मैच बेनतीजा रहा था।देखा जाए तो बिग ई vs शेमस का मैच होना चाहिए था और इस मैच का ना हो पाना इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी। बता दें, शेमस & रिज हॉलैंड बैकस्टेज ATV को ले जाकर उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए न्यू डे और शेमस & रिज हॉलैंड के बीच फिउड बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि, मैच कराकर इस फिउड को बेहतर तरीके से बिल्ड किया जा सकता था।3- WWE SmackDown में जिंदर महल को हार के लिए बुक करनाWWE on FOX@WWEonFOXThe #SmackDown Warrior picks up the W.@DMcIntyreWWE | #SmackDown7:23 AM · Mar 5, 202215028The #SmackDown Warrior picks up the W.@DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/MUfe1F1xbyड्रू मैकइंटायर का इस हफ्ते SmackDown में जिंदर महल के खिलाफ मैच देखने को मिला। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर के SmackDown में आने के बाद से ही उन्हें रोमन रेंस के चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। बता दें, इस हफ्ते हुए मैच में ड्रू मैकइंटायर, जिंदर महल को हराने में कामयाब रहे थे।एक ओर जहां ड्रू मैकइंटायर को लगातार जीत के लिए बुक किया जा रहा है, वहीं, जिंदर महल को अधिकतर मैचों में हार के लिए बुक किया जाता है। यही कारण है कि जिंदर महल के मोमेंटम में काफी कमी आई है और इस हफ्ते उन्हें एक बार फिर हार के लिए नहीं बुक किया जाना चाहिए था।2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर को कमजोर दिखानाWWE@WWEShe's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey8:28 AM · Mar 5, 20221653298She's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey https://t.co/7OhDnnnN5yWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोंडा राउजी का मैच सोन्या डेविल के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच में रोंडा राउजी का दबदबा देखने को मिला और अंत में, रोंडा, सोन्या को आर्मबार में जकड़कर मैच जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, इस मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर रिंग में नजर आई थीं। शार्लेट फ्लेयर के रिंग में आते ही रोंडा राउजी ने उन्हें एंकल लॉक में जकड़ लिया था और शार्लेट फ्लेयर टैप आउट करने को मजबूर हो गई थीं।देखा जाए तो WWE में टॉप सुपरस्टार्स अक्सर टैप आउट करते हुए नहीं दिखाई देते हैं इसलिए इस हफ्ते टैप आउट करने की वजह से शार्लेट फ्लेयर कमजोर दिखाई दी थीं। देखा जाए तो शार्लेट WrestleMania में रोंडा के खिलाफ बड़े मैच का हिस्सा हैं और इस मैच से पहले शार्लेट को कमजोर दिखाने से इस मैच पर असर पड़ सकता है।1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर का नहीं दिखाई देना View this post on Instagram Instagram PostWWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर नहीं आए थे। ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान ट्राइबल चीफ ने प्रोमो देते हुए ब्रॉक लैसनर पर जमकर निशाना साधा था।देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर का इस हफ्ते SmackDown में नजर नहीं आना बड़ी गलती थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन हैं और वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते उनका WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं देना सही नहीं है। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर की अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिलेगी।