WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown : WWE SmackDown का इस हफ्ते फास्टलेन (Fastlane) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए Fastlane को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के अंत में जमकर ब्रॉल देखने को मिला।

इसके अलावा बॉबी लैश्ले लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए नज़र आए और उन्होंने नॉन-टाइटल मैच में यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो को हराया। SmackDown का बेहतरीन एपिसोड होने के बावजूद शो में कुछ गलतियां हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में Dragon Lee को क्लीन जीत नहीं देना

ड्रैगन ली को इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना करने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने कैमरन ग्राइम्स से मिली मदद का फायदा उठाकर रोलअप के जरिए थ्योरी को हराया। बता दें, यह ड्रैगन की मेन रोस्टर में पहली जीत है।

यही कारण है कि WWE को ड्रैगन ली को रोलअप के जरिए जीत देने के बजाए उन्हें ऑस्टिन थ्योरी को क्लीन तरीके से हराने देना चाहिए था। इस प्रकार, ली की मेन रोस्टर में पहली जीत काफी खास बन जाती। ऐसा लग रहा है कि ड्रैगन & कैमरन ग्राइम्स की टीम का ब्लू ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर के साथ फिउड देखने को मिलने वाला है।

3- WWE Fastlane के लिए एक भी नए मैच का ऐलान नहीं करना

WWE ने Fastlane 2023 के लिए केवल 5 मैचों का ऐलान किया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि कंपनी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कुछ नए मैचों का ऐलान कर सकती है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।

देखा जाए तो WWE को Fastlane के लिए कम-से-कम एक और मैच का जरूर ऐलान करना चाहिए था। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इस इवेंट के लिए केवल 5 मैचों क्यों बुक किए। संभव है कि कंपनी ने Fastlane में मैचों की अवधि लंबी रखने के लिए ऐसा किया हो या फिर अंतिम समय में इस इवेंट के लिए नए मैच का ऐलान किया जा सकता है।

2- WWE SmackDown में Iyo Sky & Bayley की हार

WWE SmackDown में इयो स्काई & बेली ने टैग टीम मैच में शार्लेट फ्लेयर & ओस्का का सामना किया। इस मैच के अंत में शार्लेट फ्लेयर गलती से अपनी ही पार्टनर ओस्का पर हमला करने की वजह से रिंग में अकेली हो गईं। इसके बावजूद उन्होंने अंत में बेली को नैचुरल सेलेक्शन देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

इसके साथ ही बेली के पिन होने का सिलसिला जारी है और WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई को भी Fastlane के ठीक पहले हार देना सही नहीं है। देखा जाए शार्लेट फ्लेयर को अक्सर ही जीत के लिए बुक किया जाता है इसलिए अगर वो इस टैग टीम मुकाबले में बेली के हाथों पिन होती तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होता। इस जीत की वजह से बेली को जरूर थोड़ा मोमेंटम मिलता।

1- WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुए Jimmy Uso vs LA Knight मैच का बेकार अंत

WWE SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट का जिमी उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। इसके बाद सोलो सिकोआ ने नाइट पर हमला कर दिया और रेफरी ने DQ के जरिए मुकाबले का अंत कर दिया।

देखा जाए तो इस बड़े मुकाबले को अंत करने का यह काफी बेकार तरीका था और WWE को इस मैच का बेहतर अंत प्लान करना चाहिए था। इस मैच के बाद जॉन सीना, जजमेंट डे, जे उसो और कोडी रोड्स भी एरीना में आ गए। इसके बाद SmackDown का जबरदस्त ब्रॉल के जरिए अंत हुआ

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now