WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के लिए दो मैचों का ऐलान पहले ही किया जा चुका था। हालांकि, इनमें से एक मैच इस हफ्ते के शो के दौरान नहीं हो पाएगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को हाल ही में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया है। बता दें, जैफ इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) का सामना करने वाले थे। यह देखना रोचक होगा कि अब हैप्पी कॉर्बिन का सामना किस सुपरस्टार से कराया जाता है।इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) Day 1 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच बुक होने को लेकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। साथ ही, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म की दुश्मनी भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का एक बार फिर दूसरे के मैच में रिंगसाइड पर इस्तेमाल होनाWWE@WWE🙌🙌🙌#SmackDown @rickboogswwe @ShinsukeN @Erik_WWE @Ivar_WWE @PatMcAfeeShow7:22 AM · Dec 4, 20211350248🙌🙌🙌#SmackDown @rickboogswwe @ShinsukeN @Erik_WWE @Ivar_WWE @PatMcAfeeShow https://t.co/mfzFZ1fvYZWWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा आईसी चैंपियन जरूर बने हुए हैं लेकिन उनका चैंपियन के रूप में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाया है। नाकामुरा अकसर ब्लू ब्रांड में या तो रैंडम मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं या फिर वो मैचों के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहते हैं। पिछले हफ्ते भी लॉस लोथारियस vs वाइकिंग रेडर्स के मैच के दौरान शिंस्के नाकामुरा रिंगसाइड पर मौजूद थे। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान उनका एक बार फिर रिंगसाइड पर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। देखा जाए तो नाकामुरा को इस तरह बुक करने से उन्हें चैंपियन के रूप में कोई फायदा नहीं होगा। उम्मीद है कि इस हफ्ते आईसी चैंपियन नाकामुरा को अगला चैलेंजर मिलने वाला है।