WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास होने जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड ना केवल Extreme Rules के बाद होने वाला पहला एपिसोड है बल्कि SmackDown के इस एपिसोड के दौरान ड्राफ्ट का आयोजन भी किया जाना है। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ऐज (Edge) की भी वापसी होनी हैै।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। हालांकि, WWE अकसर ही मैचों और सैगमेंट्स को बुक करते वक्त गलती कर देती है। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान WWE को गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के शो के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में ऐज का वापसी के बाद सैथ रॉलिंस पर हमला नहीं करनाThe New Era@ConnectWWEAfter Suffering A SevereCurb Stomp To The Neck,#Edge Will Be Returning To#SmackDown Next Week.What Will He Have To SayAfter His Match With Seth?7:43 AM · Sep 25, 2021182After Suffering A SevereCurb Stomp To The Neck,#Edge Will Be Returning To#SmackDown Next Week.What Will He Have To SayAfter His Match With Seth? https://t.co/r3mR6WZORPइस हफ्ते SmackDown में ऐज की वापसी होने वाली है। इससे पहले ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा किये गए खतरनाक हमले की वजह से ऐज को ब्रेक पर जाना पड़ा था। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद ऐज को सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला करके उन्हें सबक सिखाना चाहिए।Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedRI’ll see you at #SmackDown next week6:22 AM · Sep 25, 2021105541232I’ll see you at #SmackDown next weekअगर ऐज ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस पर हमला करते हैं तो ना सिर्फ इस फ्यूड में फैंस की दिलचस्पी बनी रहेगी बल्कि ऐज उनपर किये गए हमले का रॉलिंस से बदला भी ले लेंगे। संभव यह भी है कि इसके बाद Crown Jewel इवेंट के लिए ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच घोषणा की जा सकती है। इस फ्यूड के दौरान ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच दो मैच पहले ही देखने को मिल चुके हैं और ये दोनों ही मैच सभी को काफी पसंद आए थे।