WWE SummerSlam में ऐज (Edge) का मुकाबला सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ हुआ था और इस मैच में ऐज ने द ब्रूड के थीम सांग पर एंट्री की थी। इसके बाद वह मैच में सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे और आपको बता दें, यह SummerSlam 2021 के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।इस मैच के बाद ऐज ने पिछले हफ्ते SmackDown में कहा था कि वह सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड से आगे बढ़ चुके हैं और अब उनका ध्यान यूनिवर्सल टाइटल पर है। वहीं, सैथ रॉलिंस ने भी पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान SummerSlam में ऐज को मिली जीत के लिए बधाई दी थी। इसके साथ ही सैथ ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना है तो उन्हें ऐज की तरह बनना होगा।With @WWERollins in the rear view mirror, @EdgeRatedR has set his sights on the #UniversalTitle. #SmackDown pic.twitter.com/mbraKd6rr0— WWE (@WWE) August 28, 2021देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के सैगमेंट के जरिए यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रहेगा या नहीं। हालांकि, अगर ये दोनों सुपरस्टार्स टीम बना लेते हैं तो यह काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस को टीम बना लेना चाहिए।4- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस को ऐज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा"If I want to fight my way back to the Universal Championship, maybe I need to be a little more like you." 👀#SmackDown @WWERollins @EdgeRatedR pic.twitter.com/9pLhi4Z4q3— WWE (@WWE) August 28, 2021सैथ रॉलिंस ने अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल किया है, हालांकि, अभी भी उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है। देखा जाए तो ऐज वर्तमान समय में WWE में दिग्गज बन चुके हैं और अगर सैथ रॉलिंस को उनके साथ आने का मौका मिलता है तो उन्हें ऐज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।सैथ खुद यह बात मान चुके हैं कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के लिए उन्हें ऐज की तरह बनना होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ऐज की तरह बनने के लिए सैथ रॉलिंस उनकी टीम जॉइन करने का फैसला करते हैं या फिर उन्होंने मजाक में यह बात कही थी।