WWE SmackDown: 4 कारण क्यों ऐज और सैथ रॉलिंस को टीम बना लेनी चाहिए 

WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और ऐज को टीम बना लेनी चाहिए
WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और ऐज को टीम बना लेनी चाहिए

WWE SummerSlam में ऐज (Edge) का मुकाबला सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ हुआ था और इस मैच में ऐज ने द ब्रूड के थीम सांग पर एंट्री की थी। इसके बाद वह मैच में सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे और आपको बता दें, यह SummerSlam 2021 के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।

इस मैच के बाद ऐज ने पिछले हफ्ते SmackDown में कहा था कि वह सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड से आगे बढ़ चुके हैं और अब उनका ध्यान यूनिवर्सल टाइटल पर है। वहीं, सैथ रॉलिंस ने भी पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान SummerSlam में ऐज को मिली जीत के लिए बधाई दी थी। इसके साथ ही सैथ ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना है तो उन्हें ऐज की तरह बनना होगा।

देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के सैगमेंट के जरिए यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रहेगा या नहीं। हालांकि, अगर ये दोनों सुपरस्टार्स टीम बना लेते हैं तो यह काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस को टीम बना लेना चाहिए।

4- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस को ऐज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा

सैथ रॉलिंस ने अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल किया है, हालांकि, अभी भी उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है। देखा जाए तो ऐज वर्तमान समय में WWE में दिग्गज बन चुके हैं और अगर सैथ रॉलिंस को उनके साथ आने का मौका मिलता है तो उन्हें ऐज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

सैथ खुद यह बात मान चुके हैं कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के लिए उन्हें ऐज की तरह बनना होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ऐज की तरह बनने के लिए सैथ रॉलिंस उनकी टीम जॉइन करने का फैसला करते हैं या फिर उन्होंने मजाक में यह बात कही थी।

3- WWE SmackDown को भी Raw की तरह एक अनोखी टीम की जरूरत है

WWE Raw में पिछले कुछ समय में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने टीम बना ली है और यह टीम SummerSlam में नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थी। हालांकि, यह काफी अनोखी टीम है लेकिन यह टीम फैंस को काफी पसंद आ रही है।

SmackDown को भी इसी तरह के अनोखी टैग टीम की जरूरत है और अगर ऐज & सैथ रॉलिंस ब्लू ब्रांड में टीम बना लेते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स की अनोखी जोड़ी भी WWE फैंस को काफी पसंद आ सकती है।

2- ऐज को अपने करियर में एक बार फिर टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका मिलेगा

क्रिश्चियन और ऐज WWE में टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं
क्रिश्चियन और ऐज WWE में टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं

ऐज अपने WWE करियर में 14 बार के टैग टीम चैंपियंस रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह WWE इतिहास के सबसे महानतम टैग टीम चैंपियंस में से एक हैं। अगर वह ब्लू ब्रांड में सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम बनाते हैं तो उनके पास अपने करियर में एक बार फिर टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका होगा।

सैथ रॉलिंस भी अपने करियर के दौरान कई अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। अगर ऐज और सैथ रॉलिंस साथ आते हैं तो ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस टीम बनाकर द ब्लडलाइन को टक्कर दे सकते हैं

रोमन रेंस ने WWE में नए रूप में वापसी करने के बाद से ही SmackDown में अपना दबदबा स्थापित किया था और वर्तमान समय में वह द उसोज को अपने साथ लेकर आ चुके हैं। द उसोज के SmackDown में रोमन रेंस के साथ आने की वजह से द ब्लडलाइन कम्पलीट हो चुकी है और इस फैक्शन का पूरी तरह ब्लू ब्रांड में दबदबा स्थापित हो चुका है। इस फैक्शन को रोकने के लिए SmackDown में एक नए टीम की जरूरत है।

अगर SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस साथ आते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम द ब्लडलाइन को जबरदस्त टक्कर दे सकती है और फैंस को भी इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा। यही नहीं, इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड शुरू होने के बाद ऐज के साथ-साथ सैथ रॉलिंस को भी वर्तमान चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ लंबे समय बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।

Quick Links