प्रोडक्शन की गलती
शो की दूसरी गलती शार्लेट फ्लेयर की एंट्री के दौरान हुई। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर बनाम साशा बैंक्स और बेली के बीच मुकाबला होना था। शार्लेट फ्लेयर अपनी एंट्री कर रही थीं तभी स्क्रीन पर विज्ञापन (एड) दिखाई देने लगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फिन बैलर की तरह NXT में जाने की सख्त जरूरत है
इससे पहले जब शार्लेट की एंट्री होने वाली थी उससे पहले भी एक विज्ञापन चल चुका था। ऐसे में प्रोडक्शन टीम की एक गलती कैमरे में कैद हो गई।
Published 05 Oct 2019, 11:15 IST