इस हफ्ते फैंस को डब्लू डब्लू ई (WWE) के NXT ब्रांड का एक धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड की सबसे खास बात फिन बैलर की वापसी रही। फिन ने सभी को हैरान करते हुए मेन रोस्टर से NXT में वापसी की।आपको बता दें कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने शो एडम कोल और मैट रिडल के बीच हुए चैंपियनशिप मैच के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या 2 से ज्यादा शादियां की
फिन बैलर समरस्लैम 2019 में द फीन्ड से हारकर कुछ समय तक कंपनी से दूर रहे। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। बैलर ने इस ब्रांड में वापसी करते हुए कहा कि वह अब NXT के बन चुके हैं। बैलर के स्टेटमेंट से तो यही लग रहा है कि उन्होंने इस ब्रांड में फुल-टाइम वापसी कर ली है।
हमारे ख्याल से फिन बैलर के लिए NTX बेस्ट जगह है और उनके अलावा कई WWE सुपरस्टार्स भी ऐसे हैं जिन्हें वहां चले जाना चाहिए क्योंकि मेन रोस्टर में उनके पास कुछ करने के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें फिन बैलर की तरह NXT में जाने की सख्त जरूरत है।
सैमी जेन
साल 2019 में सैमी जेन की वापसी बेहद निराशजनक रही। उन्होंने हील के रूप में वापसी की और शिंस्के नाकामुरा के साथ उनकी उनकी स्टोरीलाइन शुरू हुई। हालांकि इन सबके बीच कंपनी ने उनका इस्तेमाल उस तरह से नहीं किया जैसे करना चाहिए था।
मेन रोस्टर में फैंस को न ही उनकी कोई खास स्टोरीलाइन देखने को मिली न कोई बड़ा मुकाबला। ऐसे में उनका WWE में रहने का कोई तुक नहीं बनता है। सैमी जेन NXT में पहले ही अपना कमाल दिखा चुके हैं ऐसे में उन्हें एक बार फिर NXT में वापस चले जाने की जरूरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज़ की गिनती कंपनी के उन सुपरस्टार्स के रूप में होती है जो कंपनी में न तो किसी बड़े मुकाबले में शामिल होते हैं न हीं उनके पास कोई बड़ा टाइटल हासिल करने का मौका होता है। अपोलो जब तक NXT में थे तब तक उनके लिए चीज़ें काफी शानदार थी।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैं
लेकिन मेन रोस्टर में उनके लिए चीज़ें काफी निराशजनक रही। 32 साल के अपोलो क्रूज़ अभी यंग हैं और रिंग में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं अगर उन्हें सही मौके दिए जाएं। हमारे ख्याल से NXT उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
नाया जैक्स
नाया जैक्स इस समय चोट के चलते एक्शन से बाहर हो गई हैं। उनकी वापसी इस साल के आखिर तक या फिर 2020 के शुरूआत में होने की उम्मीद है। बात करें अगर नाया के WWE के सफर के बारे में तो उनके लिए यहां इतने मौके नहीं हैं जितने बाकी विमेंस सुपरस्टार्स के लिए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
आप बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स को देख लीजिए। ये सभी सुपरस्टार्स फिमेल डिवीजन की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स हैं लेकिन नाया जैक्स इसमें कहीं भी नज़र नहीं आती हैं। अगर नाया जैक्स NXT में चली जाती हैं तो शायद उनके पास रिंग में अपने टैलेंट को दिखाने के ज्यादा मौके होंगे।
EC3
इस लिस्ट में चौथा नाम EC3 का है। EC3 की जिस तरह से मेन रोस्टर में एंट्री हुई थी उससे लगा था कि वह कुछ समय में कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी माइक स्किल इतनी खास नहीं है कि वह शानदार प्रोमो दे सकें।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलाव
EC3 ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें NXT में जाकर थोड़ा काम करने की जरूरत हैं। मेन रोस्टर के बजाय उन्हें वहां ज्यादा मौके मिल सकते हैं और साथ ही उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। हमारे ख्याल से कंपनी को जल्द ही ये बड़ा फैसला ले लेना चाहिए।
सिज़रो
सिज़रो की गिनती उन सुपरस्टार्स में से एक के रूप में होती है जो ट्रिपल एच से NXT में जाने की मांग कर चुके हैं। सिज़रो कंपनी के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक के रूप में हैं। रिंग में उनकी परफॉर्मेंस हो या फिर माइक पर प्रोमो, हर चीज में वह शानदार रहते हैं।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने तीन या तीन से ज्यादा शादियां की
द बार (टैग टीम) के रूप में उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन सिंगल्स स्टार के रूप में उन्हें मौके नहीं मिले। मेन रोस्टर में इतने सारे बड़े सुपरस्टार्स के चलते उन्हें सिंगल्स के रूप पुश मिलना मुश्किल है। ऐसे में NXT उनके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।