पिछले हफ्ते की WWE स्मैकडाउन में द फीन्ड ने केविन ओवेंस के ऊपर हमला कर दिया था। अबतक जिन भी रेसलर्स के ऊपर फीन्ड ने हमला किया है उन रेसलर्स के किरदार में हमें कोई न कोई बदलाव देखने को ज़रूर मिला है। ऐसा ही कुछ ओवेंस के साथ भी हो सकता है जिनकी जल्द ही ब्रे वायट के खिलाफ मैच भी होने वाला है।.@FightOwensFight got more than he bargained for when he returned to @WWE Friday Night SmackDown and invited @AlexaBliss_WWE to 'The Kevin Owens Show'. pic.twitter.com/sQJptibqEb— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 3, 2020इस आर्टिकल में जानेंगे उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे WWE केविन ओवेंस के किरदार में बदलाव कर सकती है।ये भी पढ़ें- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर इस साल के अंत तक बदल सकता है#5 WWE ड्राफ्ट के बाद फिर से केविन ओवेंस और सैमी जेन की जोड़ी देखने को मिलेYou can complain all you want about how he won it or his attitude but Sami being Intercontinental Champion is long overdue.The fact that he won it after growing hair that rivals Wayne Gretzky’s in his heyday makes it worth the wait though.I’m very proud of you, @SamiZayn. pic.twitter.com/4scJSRSYP9— Kevin (@FightOwensFight) March 9, 2020अगली स्मैकडाउन में WWE ड्राफ्ट देखने को मिलेगा जोकि अगली रॉ तक चलेगा। इसमें कई रेसलर्स एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाते हुए दिखने वाले हैं। हाल में ही जेन ने अपनी वापसी की है और इस समय वह इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं। इन दोनों रेसलर्स ने पहले भी एक दूसरे के साथ काम किया है और अगर इन दोनों को एक बार फिर से मिला दिया जाता है तो ओवेंस को काफी फायदा हो सकता है।ये भी पढ़ें- WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगेफ़िलहाल ओवेंस की दुश्मनी एलिस्टर ब्लैक के साथ हो रही है और इसके ख़त्म होने के बाद उनके लिए रॉ में ज्यादा कुछ करने का नहीं होगा। जेन के साथ वह एक शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।अगर आगे चलकर वायट और ओवेंस की दुश्मनी हमें देखने को मिलती है तो इसमें उनका साथ जेन दे सकते हैं। फीन्ड भले ही ताकतवर रेसलर हों मगर एक समय पर दो सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है। खैर, इसके बावजूद ओवेंस के जीतने की सम्भावना कम ही होगी।यह भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 तक): रोमन रेंस, जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?