इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स: हॉरर शो के लिए बिल्ड-अप जारी रहेगा। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि एक्सट्रीएम रूल्स पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन स्वॉम्प मैच में ब्रे वायट का सामना करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में इस मैच का ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नही मिला लेकिन संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का शो पर कब्जा रहेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे इस हफ्ते स्मैकडाउन में न्यू डे अपना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले है और इसके अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में कई चीजें देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाले चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।5.सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा नए WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बनेंगेFinally https://t.co/yifxOR6SsJ— Cesaro “Espresso” (@WWECesaro) July 4, 2020इस हफ्ते स्मैकडाउन WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा & सिजेरो से होने जा रहा है और यह कहना गलत नही होगा कि यह काफी बेहतरीन मैच होने वाला है। आपको बता दें, ये दोनों टैग टीम्स साथ मिलकर काफी शानदार काम करती है और इस हफ्ते स्मैकडाउन में इन दो टैग टीम्स के बीच होने जा रहा मैच शो का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।संभावना है कि सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा की जोड़ी इस मैच में वर्तमान चैंपियंस द न्यू डे को हराकर नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। अगर सिजेरो & नाकामुरा नए चैंपियंस बनते हैं तो न्यू डे कुछ वक्त के लिए टाइटल पिक्चर से दूर हो सकते हैं और इस दौरान सिजेरो & नाकामुरा चैंपियंस के रूप में दूसरी टैग टीम्स के साथ फ्यूड कर सकते हैं।