इस हफ्ते स्मैकडाउन में WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने घोषणा की कि मैट रिडल (Matt Riddle) स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें, मैट ने NXT में अपना आखिरी मैच टिमथी थाचर के खिलाफ लड़ा था और WWE के दिग्गज सुपरस्टार कर्ट एंगल इस मैच में गेस्ट रेफरी थे। हालांकि, NXT में लड़े अपने इस आखिरी मैच में मैट रिडल को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
मैट रिडल NXT सुपरस्टार के रूप में वैल्वेटीन ड्रीम, काइल ओ'राइली, बॉबी फिश, किलियन डैन और एडम कोल जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहे हैं, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि मेन रोस्टर में आने के बाद वह बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं। स्मैकडाउन में मेन इवेंट स्टार्स से लेकर मिड-कार्ड में कई ऐसे सुपरस्टार्स भरे पड़े हैं जिनके साथ मैट रिडल ब्लू ब्रांड में आने के बाद फ्यूड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ मैट रिडल स्मैकडाउन में फ्यूड कर सकते हैं।
5.पूर्व WWE चैंपियन शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा ने भले ही पिछले कुछ समय में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन वह अभी भी स्मैकडाउन के बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक हैं इसलिए उनके खिलाफ फ्यूड करने से मैट रिडल को काफी फायदा होगा। आपको बता दें, मैट रिडल MMA फाइटर रह चुके हैं और उनके नी स्ट्राइक्स (घुटनों से वार करना) काफी घातक होते हैं। शिंस्के नाकामुरा भी अपने नी स्ट्राइक्स के लिए जाने जाते हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि जब इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होगा तो कौन सा सुपरस्टार्स किस पर भारी पड़ने वाला है।