WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। इसे Super-Sized SmackDown के नाम से एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कई मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। यह एपिसोड सही मायने में देखने लायक रहेगा। एपिसोड द्वारा क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाएगा।King of the Ring और Queen's Crown टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स का आयोजन देखने को मिलेगा। इस इवेंट के पहले यह SmackDown का अंतिम एपिसोड रहेगा। इसी वजह से उन्हें अपने इस एपिसोड को खास बनाना होगा। SmackDown का अंतिम एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था और इसी वजह से फैंस की उम्मीदें अगले एपिसोड के लिए बढ़ गई है।WWE@WWENext Friday on a SUPERSIZED #SmackDown on @FS1!@BrockLesnar is back!ms.spr.ly/6010Xqmgg8:38 AM · Oct 9, 20212585308Next Friday on a SUPERSIZED #SmackDown on @FS1!@BrockLesnar is back!ms.spr.ly/6010Xqmgg https://t.co/DQhQUT5mUyWWE अपने इस एपिसोड में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान कर सकता है। इससे एपिसोड खास और चर्चा का विषय बन जाएगा और WWE को व्यूअरशिप के मामले में फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE SmackDown में साशा बैंक्स की बैकी लिंच के खिलाफ जीत होWWE@WWE#TheMan tangles with #TheBoss! #SmackDown @FS1 @BeckyLynchWWE @SashaBanksWWE ms.spr.ly/6011Xqmg98:38 AM · Oct 9, 2021707204#TheMan tangles with #TheBoss! #SmackDown @FS1 @BeckyLynchWWE @SashaBanksWWE ms.spr.ly/6011Xqmg9 https://t.co/Q3bUeWPkQkSmackDown के एपिसोड के लिए WWE ने एक धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच मैच बुक किया जाएगा। यह मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा। WWE यहां से Crown Jewel पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाना चाहेगा। साशा और बैकी दोनों ही अच्छे मैच के लिए जानी जाती हैं।उनका यह मैच भी काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। इस मैच में बियांका ब्लेयर या शार्लेट फ्लेयर की इंटरफेरेंस हो सकती है। खैर, मुकाबले में बैकी लिंच की जीत के चांस ज्यादा है। ऐसे में अगर किसी तरह से साशा बैंक्स को जीत मिलती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। बैकी लिंच के पास SmackDown विमेंस चैंपियनशिप है और ऐसे में WWE अपनी टॉप चैंपियन को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। हालांकि, अगर बैकी की हार होती है तो यह चौंकाने वाली चीज़ रहेगी।