WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी बेहतरीन रहा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर नजर आए और शो में उन्होंने जमकर बवाल मचाया। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में मौजूद नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति में द उसोज (The Usos) बड़ा मैच हार गए। इसके अलावा सैमी जेन (Sami Zayn) SmackDown में व्हील चेयर पर दो मेल नर्स के साथ आए।साथ ही, शो में जाया ली का शानदार डेब्यू भी देखने को मिला था और डेब्यू के बाद उन्होंने सोन्या डेविल vs नेओमी के मैच में दखल दिया था। इसके अलावा शो में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का शानदार मैच भी देखने को मिला और मैकइंटायर का एडम पीयर्स के साथ सैगमेंट भी देखने को मिला था। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में एडम पीयर्स की ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर से हुई मुलाकातWWE@WWEWell, if @DMcIntyreWWE isn't allowed to take Angela to the ring tonight... How about he leaves her right here, @ScrapDaddyAP?#SmackDown7:06 AM · Dec 11, 20211245255Well, if @DMcIntyreWWE isn't allowed to take Angela to the ring tonight... How about he leaves her right here, @ScrapDaddyAP?#SmackDown https://t.co/JaItv68XUMपिछले हफ्ते SmackDown में एडम पीयर्स, ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से शो में मौजूद नहीं थे लेकिन इस हफ्ते हुए शो में पीयर्स मौजूद थे। बता दें, ड्रू मैकइंटायर पिछले हफ्ते SmackDown में एडम पीयर्स को खोज रहे थे और इस हफ्ते उनकी आखिरकार पीयर्स से मुलाकात हुई। इसके बाद पीयर्स ने ड्रू मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में शामिल ना करने का कारण बताते हुए कहा कि उस मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट सोन्या डेविल ने हाई अथॉरिटी के साथ मिलकर बनाई थी।WWE@WWE* GULP *#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP7:57 AM · Dec 11, 20211353231* GULP *#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP https://t.co/ECAjzw2vlrजल्द ही ब्रॉक लैसनर भी एडम पीयर्स के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे लेकिन इस बार उन्होंने पीयर्स पर हमला नहीं किया। इसके बजाए लैसनर ने बताया कि पीयर्स द्वारा उन्हें सस्पेंड किये जाने की वजह से वो मूस का शिकार कर पाए और उन्होंने मूस का नाम पीयर्स रखा है। इसके बाद लैसनर ने पीयर्स को डराने की कोशिश की और जाने से पहले पीयर्स का पीठ जोर-जोर से थपथपाया।