WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड कई मायनों में खास था। इस हफ्ते ना केवल Crown Jewel के बाद SmackDown का पहला एपिसोड देखने को मिला बल्कि नए रोस्टर के साथ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो की नई शुरुआत हुई। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी नजर आए थे और शो में आने के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) पर बुरी तरह हमला कर दिया था।वहीं, हैप्पी कॉर्बिन इस हफ्ते के शो के दौरान शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने में सफल रहे। इसके अलावा Hit Row ने भी इस शो के दौरान अपना डेब्यू मैच लड़ा और ड्रू मैकइंटायर भी ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने ओपन चैलेंज दियाWWE@WWE⚔️🔥⚔️🔥#SmackDown @DMcIntyreWWE6:18 AM · Oct 23, 20211006178⚔️🔥⚔️🔥#SmackDown @DMcIntyreWWE https://t.co/rKPQbd8eQ2इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए ड्रू मैकइंटायर ने अपने करियर की नई शुरुआत की। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते के शो के दौरान ओपन चैलेंज दिया। इसके बाद सैमी जेन ने नए थीम सांग के साथ एंट्री करते हुए उनके ओपन चैलेंज का जवाब दिया। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हो गया। इस मैच में जेन ने मैकइंटायर को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन ज्यादातर वक्त मैकइंटायर ने इस मैच में जेन पर दबदबा बना रखा था।WWE@WWEWelcome back to the blue brand, @DMcIntyreWWE!#SmackDown6:20 AM · Oct 23, 20212015333Welcome back to the blue brand, @DMcIntyreWWE!#SmackDown https://t.co/FrszeMINUAयही नहीं, अंत में मैकइंटायर, जेन को हराने में भी कामयाब रहे थे। इस जीत के जरिए मैकइंटायर की ब्लू ब्रांड में बेहतरीन शुरूआत हो चुकी है। मैकइंटायर पहले ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच किस तरह फ्यूड शुरू हो पाता है।