WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के शो की शुरुआत विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने की। वहीं, इस हफ्ते के शो का अंत द उसोज vs न्यू डे के टैग टीम मैच से हुआ। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) एक बार फिर ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए और इस बार उनके चैलेंज का जवाब मुस्तफा अली ने दिया।साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान नेओमी और शायना बैजलर का मैच देखने को मिला था और इस मैच की गेस्ट रेफरी सोन्या डेविल थीं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स vs हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का मैच देखने को मिला था। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं।5- WWE SmackDown में सोन्या डेविल की वजह से नेओमी को मिली हारWWE@WWEGuest Referee @SonyaDevilleWWE?! 🧐#SmackDown @NaomiWWE @QoSBaszler7:08 AM · Oct 30, 2021955192Guest Referee @SonyaDevilleWWE?! 🧐#SmackDown @NaomiWWE @QoSBaszler https://t.co/sbq95aGjDDWWE SmackDown में इस हफ्ते नेओमी का शायना बैजलर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के लिए सोन्या डेविल रेफरी के रूप में रिंग में उतरी थीं। जैसा कि उम्मीद थी कि इस मैच में सोन्या ने रेफरी के रूप में काफी बेईमानी की। बता दें, जब इस मैच के दौरान नेओमी ने शायना बैजलर को पिन किया तो सोन्या ने पिन काउंट ही नहीं किया।WWE@WWEAfter a VERY questionable count from Guest Referee @SonyaDevilleWWE, @QoSBaszler takes down @NaomiWWE on #SmackDown.7:11 AM · Oct 30, 20211285206After a VERY questionable count from Guest Referee @SonyaDevilleWWE, @QoSBaszler takes down @NaomiWWE on #SmackDown. https://t.co/mFzE8ItUXqइसके बाद शायना ने नेओमी को पिन किया तो सोन्या ने तेजी से थ्री काउंट करते हुए बैजलर को मैच का विजेता घोषित कर दिया। हालांकि, नेओमी अपनी हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं और उनकी सोन्या डेविल से बहस हो गई थी। जल्द ही, बैजलर ने नेओमी को किराफुदा लॉक में जकड़कर उन्हें धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो नेओमी के लिए अकेले शायना और सोन्या का सामना करना मुश्किल रहा है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि नेओमी इन दोनों सुपरस्टार्स का सामना करने के लिए किस सुपरस्टार को अपने साथ लाती हैं।