WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के शो की शुरुआत विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने की। वहीं, इस हफ्ते के शो का अंत द उसोज vs न्यू डे के टैग टीम मैच से हुआ। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) एक बार फिर ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए और इस बार उनके चैलेंज का जवाब मुस्तफा अली ने दिया।
साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान नेओमी और शायना बैजलर का मैच देखने को मिला था और इस मैच की गेस्ट रेफरी सोन्या डेविल थीं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स vs हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का मैच देखने को मिला था। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं।
5- WWE SmackDown में सोन्या डेविल की वजह से नेओमी को मिली हार
WWE SmackDown में इस हफ्ते नेओमी का शायना बैजलर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के लिए सोन्या डेविल रेफरी के रूप में रिंग में उतरी थीं। जैसा कि उम्मीद थी कि इस मैच में सोन्या ने रेफरी के रूप में काफी बेईमानी की। बता दें, जब इस मैच के दौरान नेओमी ने शायना बैजलर को पिन किया तो सोन्या ने पिन काउंट ही नहीं किया।
इसके बाद शायना ने नेओमी को पिन किया तो सोन्या ने तेजी से थ्री काउंट करते हुए बैजलर को मैच का विजेता घोषित कर दिया। हालांकि, नेओमी अपनी हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं और उनकी सोन्या डेविल से बहस हो गई थी। जल्द ही, बैजलर ने नेओमी को किराफुदा लॉक में जकड़कर उन्हें धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो नेओमी के लिए अकेले शायना और सोन्या का सामना करना मुश्किल रहा है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि नेओमी इन दोनों सुपरस्टार्स का सामना करने के लिए किस सुपरस्टार को अपने साथ लाती हैं।
4- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स को एंजेल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो की वजह से मिली हार
इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ट्रिक & स्ट्रीट फाइट मैच में हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच में दो मास्क्ड सुपरस्टार्स ने दखल देकर बूग्स पर केंडो स्टिक से हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर मॉस, बूग्स को नेकब्रेकर देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।
ये दोनों मास्क्ड सुपरस्टार्स हम्बर्टो कारिलो और एंजेल गार्जा थे और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स के साथ फ्यूड शुरू करने के लिए उन्हें मैच हराया। अगर ऐसा है तो कारिलो & गार्जा को आने वाले समय में नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।
3- WWE SmackDown में शॉट्जी ब्लैकहार्ट को मिला बड़ा मौका
इस हफ्ते WWE SmackDown की शुरुआत में शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान शॉट्जी ब्लैकहार्ट का दखल देखने को मिला था। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर, शॉट्जी ब्लैकहार्ट के खिलाफ मैच लड़ने के लिए मान गईं और अगर शॉट्जी यह मैच जीत जाती तो उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता।
इस मैच में शॉट्जी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी लेकिन अंत में साशा बैंक्स की वजह से शॉट्जी मैच हार गई थीं। हालांकि, शॉट्जी को मैच हारना पसंद नहीं आया और उन्होंने साशा पर जबरदस्त हमला कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि साशा पर इस हमले के जरिए शॉट्जी हील टर्न ले चुकी हैं।
2- WWE SmackDown में न्यू डे और द उसोज के बीच फ्यूड शुरू हो चुका है?
WWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज ने न्यू डे के सैगमेंट में दखल डाला था। इस वजह से शो के मेन इवेंट में इन दोनों टीम्स के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच में न्यू डे, द उसोज को हराने में कामयाब रहे थे। संभव है कि इस चीज़ के जरिए इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो चुकी है।
यह बात तो पक्की है कि द उसोज इस हफ्ते मिली हार का न्यू डे से बदला लेना चाहेंगे। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को भी उसोज की हार पसंद नहीं आई होगी इसलिए ऐसा लग रहा है कि न्यू डे की ब्लू ब्रांड में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर पर भारी जुर्माना लगाया गया
पिछले हफ्ते SmackDown में WWE ऑफिशियल्स पर हमला करने के लिए ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड कर दिया गया था। लैसनर की मुश्किलें यही खत्म नहीं हुई बल्कि इस हफ्ते के शो में एडम पीयर्स ने लैसनर पर 1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा दिया।
लैसनर पर जुर्माना लगाने की बात पॉल हेमन को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि लैसनर, एडम पीयर्स का बुरा हाल कर देंगे। हालांकि, जल्द ही हेमन ने बात बदलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि लैसनर ऐसा कर सकते हैं। यही नहीं, हेमन ने यह भी सफाई दी कि उनकी लैसनर से बात नहीं हुई है।