WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान भी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। एजे स्टाइल्स (Aj Styles) की भी ब्लू ब्रांड के इस शो के जरिए वापसी होने वाली है।

Ad

यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में बवाल मचना तय है। साथ ही, शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में Bayley और Iyo Sky के बीच अनबन हो सकती है

Ad

WWE Crown Jewel 2023 में कायरी सेन की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने इयो स्काई को बियांका ब्लेयर को हराने में मदद की थी। वहीं, जीत के बाद इयो & सेन सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दी थीं लेकिन बेली इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने की वजह से हैरान दिखाई दी थीं।

ऐसा लग रहा है कि बेली को कायरी सेन और इयो स्काई के साथ आने से खुशी नहीं हुई है। बेली इस चीज़ को लेकर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इयो से बात कर सकती हैं। हालांकि, स्काई WWE में हाल ही में वापसी करने वाली कायरी का साथ शायद ही छोड़ेंगी और इस वजह से उनकी बेली के साथ अनबन देखने को मिल सकती हैं।

4- WWE SmackDown में Rey Mysterio द्वारा Logan Paul पर हमला हो सकता है

Ad

रे मिस्टीरियो ने Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड किया था। इस मुकाबले के अंत में लोगन ने ब्रास नकल की मदद से रे पर हमला करते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया था। देखा जाए तो चीटिंग के जरिए हार मिलने की वजह से मिस्टीरियो शायद ही खुश होंगे।

यही कारण है कि रे मिस्टीरियो इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं। इस चीज़ के जरिए WWE में रे और लोगन की दुश्मनी जारी रह सकती है। संभव है कि इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच भी बुक हो सकता है।

3- WWE SmackDown में Bobby Lashley को हरा सकते हैं Carlito

Ad

WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बॉबी लैश्ले vs कार्लिटो का बड़ा मैच बुक कर दिया है। देखा जाए तो कार्लिटो के मुकाबले लैश्ले ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इस मुकाबले में उनकी जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि यह कार्लिटो का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच होने जा रहा है। इस वजह से कंपनी इस मुकाबले में दिग्गज को द अलमाइटी को हराने के लिए बुक करके चौंका सकती है। याद दिला दें, कार्लिटो ने Fastlane 2023 में चौंकाने वाली वापसी के बाद सिक्स-मैन टैग टीम मैच में बॉबी लैश्ले & टीम को हराने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

2- WWE SmackDown में वापसी के बाद Bloodline से बदला ले सकते हैं Aj Styles

Ad

एजे स्टाइल्स की आखिरकार इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है। स्टाइल्स ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में ब्लडलाइन मेंबर्स जिमी उसो और सोलो सिकोआ द्वारा किए हमले के बाद से ही ब्रेक पर थे। बता दें, इस जानलेवा हमले के बाद एजे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

यही कारण है वापसी के बाद फिनॉमिनल वन का खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने के बाद ब्लडलाइन पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं। संभव है कि स्टाइल्स को इस दौरान ब्लडलाइन के मौजूदा दुश्मन एलए नाइट की भी मदद मिल सकती है।

1- WWE SmackDown में Roman Reigns की Survivor Series अपीयरेंस का ऐलान हो सकता है

Ad

रिपोर्ट्स की माने तो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस साल Survivor Series को मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि खुद ट्रिपल एच इस इवेंट में रोमन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि रेंस के होने से Survivor Series के प्लान पर असर पड़ सकता है।

हालांकि, WWE में अक्सर प्लान बदलते रहते हैं। यही कारण है कि संभव है कि कंपनी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ट्राइबल चीफ के Survivor Series में अपीयरेंस का ऐलान करते हुए चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में भी हेड ऑफ द टेबल का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications