WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रोचक एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) का रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के लिए मैच बुक किया गया था। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इस मुकाबले को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है।

WWE ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद है कि कंपनी शो का रोमांच बढ़ाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में Bianca Belair को हरा सकती हैं Bayley

बेली को इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में बियांका ब्लेयर का सामना करना है। बियांका काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और उनकी प्रतिद्वंदी बेली को इस वक्त मैचों के दौरान कमजोर दिखाया जा रहा है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में होने जा रहे मैच में ब्लेयर की जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, बेली को इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इस वजह से कंपनी अब बेली को बेहतर बुकिंग देना शुरू कर सकती है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में बेली द्वारा बियांका ब्लेयर को हराए जाने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

4- WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स टैग टीम मैच हो सकता है

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में ऑथर्स ऑफ पेन ने पॉल एलरिंग के साथ वापसी करते हुए कैरियन क्रॉस की टीम जॉइन की थी। ऑथर्स ऑफ पेन वापसी के बाद बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे और इस चीज़ में उनका क्रॉस ने भी साथ दिया था। इस हफ्ते इन दोनों फैक्शंस के बीच दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।

चूंकि, ऑथर्स ऑफ पेन की काफी लंबे समय बाद WWE में वापसी हुई है। यही कारण है कि कंपनी इस हफ्ते उनका मैच बुक करके फैंस को सरप्राइज दे सकती है। ऑथर्स ऑफ पेन के मौजूदा दुश्मन स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस संभावित मैच में उनके प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। अगर यह मैच होता है तो देखना रोचक होगा कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस मुकाबले में ऑथर्स ऑफ पेन को हराकर अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।

3- WWE SmackDown में Carlito वापसी करके LWO को जीत दिला सकते हैं

LWO (जोएक्विन वाइल्ड & क्रूज डेल टोरो) को इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो का सामना करना है। इस मुकाबले के दौरान गार्जा & कारिलो के कॉर्नर में सैंटोस इस्कोबार मौजूद रहने वाले हैं। संभव है कि सैंटोस इस मैच के दौरान दखल देकर LWO के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

इस स्थिति में कार्लिटो चौंकाने वापसी करके इस्कोबार को सबक सिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, LWO इसका फायदा उठाकर एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो को हरा सकते हैं। बता दें, कार्लिटो काफी लंबे समय से SmackDown में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन उन्होंने पिछले NXT में LWO के साथ मिलकर टैग टीम मैच जरूर लड़ा था।

2- WWE SmackDown में Bloodline का बुरा हाल कर सकते हैं Roman Reigns के चैलेंजर्स

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रैंडी ऑर्टन vs एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स का ट्रिपल थ्रेट मैच ब्लडलाइन के दखल की वजह से नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ था। अब Royal Rumble के लिए रोमन रेंस vs रैंडी vs नाइट vs स्टाइल्स मैच का ऐलान कर दिया गया है। रोमन ने पिछले हफ्ते मैच में दखल देने के बाद अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने चैलेंजर्स की बुरी तरह पिटाई कर दी थी।

ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ इस हफ्ते SmackDown के शो का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट एक साथ आकर सोलो सिकोआ & जिमी उसो पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सोलो & जिमी की हालत काफी खराब हो सकती है।

1- WWE SmackDown में Paul Heyman के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकते हैं Nick Aldis

रोमन रेंस Royal Rumble 2024 में फैटल 4वे मैच बुक किए जाने से बिल्कुल भी नहीं खुश नहीं हैं। रेंस ने पॉल हेमन को इस मैच को किसी भी तरह कैंसिल कराने का आदेश दिया है। यही कारण है कि हेमन इस हफ्ते SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस के पास इस बड़े मुकाबले को कैंसिल कराने की कोशिश कर सकते हैं।

संभव है कि निक ऐसा करने से इंकार कर सकते हैं और इसके बाद ट्राइबल चीफ के स्पेशल काउंसिल उन्हें धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में SmackDown के जनरल मैनेजर का गुस्सा फूट पड़ सकता है और वो Royal Rumble 2024 में होने जा रहे रोमन रेंस के फैटल 4वे मैच में कोई स्टिपुलेशन जोड़ते हुए चौंका सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now