SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की वापसी होने जा रही है। इसके अलावा एलए नाइट (LA Knight) vs जिमी उसो (Jimmy Uso) का बड़ा मुकाबला भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि हील टर्न लेने के बाद सैंटोस इस्कोबार का अगला प्लान क्या होने वाला है। उम्मीद है कि SmackDown के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में नज़र आकर अपनी जीत का जश्न मना सकते हैं Logan Paul View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि, इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में वो नज़र ही नहीं आए थे। देखा जाए तो लोगन यूएस टाइटल होल्ड कर रहे हैं इसलिए वो लगातार WWE टीवी से दूर नहीं रह सकते हैं।यही कारण है कि कंपनी लोगन पॉल की इस हफ्ते SmackDown में वापसी करा सकती है। ब्लू ब्रांड में नज़र आने के बाद सोशल मीडिया स्टार अपनी टाइटल जीत का जश्न मना सकते हैं। यही नहीं, उन्हें अपने यूएस टाइटल के लिए अगला चैलेंजर भी मिल सकता है।4- WWE SmackDown में Santos Escobar और Carlito के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में कार्लिटो ने Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को मिली हार का जिम्मेदार सैंटोस इस्कोबार को ठहराया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टेंशन काफी बढ़ गई थी। यही नहीं, सैंटोस ने कार्लिटो को बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के हमले से बचाने से भी इंकार कर दिया था।इस्कोबार द्वारा किए हमले के बाद रे मिस्टीरियो की सर्जरी हुई है इसलिए वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आएंगे। उनकी अनुपस्थिति में इस हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार और कार्लिटो के बीच दुश्मनी आगे बढ़ सकती है और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE SmackDown में Survivor Series के लिए विमेंस WarGames मैच बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच के दौरान ओस्का ने शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर को धोखा देकर डैमेज कंट्रोल को जॉइन किया था। इसके बाद बेबीफेस स्टार्स की मदद करने के लिए शॉट्ज़ी वहां आ गई थीं। हालांकि, वो नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाई थीं और ब्रॉल के दौरान हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा था।इन दोनों ग्रुप्स के बीच दुश्मनी इस बात का संकेत है कि WWE Survivor Series में विमेंस WarGames मैच कराना चाहती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, शॉट्ज़ी को चौथा पार्टनर देते हुए उनका डैमेज कंट्रोल & ओस्का के खिलाफ विमेंस WarGames मैच बुक कर सकती है।2- WWE SmackDown में Kevin Owens से सस्पेंशन हट सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस कमेंटेटर की भूमिका में दिखाई दिए थे। उनके द्वारा ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर पर किए हमले के बाद उन्हें निक एल्डिस द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, हील स्टार्स ने ओवेंस को ऐसा करने के लिए उकसाया था।यही नहीं, हील स्टार्स ने केविन ओवेंस के साथी कमेंटटर्स की भी बेइज्जती की थी। देखा जाए तो केविन ने ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर को केवल उनके द्वारा की गई बदतमीजी की सजा दी थी। इस वजह से संभव है कि निक एल्डिस SmackDown में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को एक और मौका देते हुए उनपर से संस्पेंशन हटा सकते हैं।1- WWE SmackDown में LA Knight vs Jimmy Uso मैच के दौरान Aj Styles की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट vs जिमी उसो इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। नाइट पहले भी सिंगल्स मुकाबले में जिमी को हरा चुके हैं और उनकी इस हफ्ते एक बार फिर जीत की संभावना ज्यादा है। हालांकि, सोलो सिकोआ अपने भाई को शायद ही आसानी से हारने देंगे। इस वजह से वो मुकाबले में दखल देकर जिमी उसो की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं।बता दें, एजे स्टाइल्स वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें कई हफ्ते पहले खुद पर हुए हमले का जिमी & सोलो से बदला लेना बाकी है। यही कारण है एंफोर्सर द्वारा मैच में दखल देने की स्थिति में स्टाइल्स चौंकाने वाली वापसी करके नाइट को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, मुकाबले के बाद फिनॉमिनल वन रोमन रेंस के भाइयों पर जबरदस्त हमला करके बवाल मचा सकते हैं।