WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE सुपरस्टार्स ऐज और बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार्स ऐज और बॉबी लैश्ले

SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ऐज (Edge) अपने मौजूदा WWE कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। इसके अलावा नए यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।

साथ ही, संभव है कि शो में कुछ नए स्टोरीलाइंस की शुरूआत होते हुए भी देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- शार्लेट फ्लेयर & ओस्का WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल का बुरा हाल कर सकती हैं

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का का सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंतिम पलों में डैमेज कंट्रोल की बेली & इयो स्काई ने शार्लेट फ्लेयर और ओस्का पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो शार्लेट & ओस्का उनपर हुए हमले का डैमेज कंट्रोल से जरूर बदला लेना चाहेंगी।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि शार्लेट फ्लेयर और ओस्का इस हफ्ते SmackDown में डैमेज कंट्रोल पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकती हैं। याद दिला दें, ओस्का ने SummerSlam 2023 में बियांका ब्लेयर के हाथों WWE विमेंस चैंपियनशिप गंवा दी थी। इसके तुरंत बाद ही इयो स्काई ने बियांका ब्लेयर पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

4- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले के फैक्शन के पहले स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है

WWE को बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के फैक्शन को बिल्ड करते हुए काफी समय बीत चुका है। हालांकि, अभी तक इस फैक्शन के स्टोरीलाइन की शुरूआत नहीं की गई है। उम्मीद है कि WWE आखिरकार इस हफ्ते फैंस को सरप्राइज देते हुए बॉबी लैश्ले के नए स्टोरीलाइन की शुरूआत कर सकती है।

भले ही, बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को बेबीफेस की तरह चीयर किया जा रहा है लेकिन ये तीनों सुपरस्टार्स हील की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE बॉबी लैश्ले & टीम का फिउड हील सुपरस्टार्स के खिलाफ करने वाली है या यह टीम बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी की शुरूआत करेगी।

3- WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिल सकता है

रे मिस्टीरियो पिछले हफ्ते SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। अब रे मिस्टीरियो इस हफ्ते ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर नज़र आने वाले हैं। ग्रेसन वॉलर ने इस सैगमेंट से पहले ही सोशल मीडिया के जरिए रे मिस्टीरियो पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

ऐसा लग रहा है कि ग्रेसन वॉलर SmackDown में होने जा रहे सैगमेंट के दौरान भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं। यही नहीं, ग्रेसन वॉलर ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो शायद ही कभी चैलेंज से पीछे हटते हैं, इसलिए संभव है कि वो ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

2- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का कोई भी मेंबर मौजूद नहीं रह सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते जे उसो ने जिमी उसो के खिलाफ होते हुए कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। WWE छोड़ने की वजह से जे उसो इस हफ्ते SmackDown में शायद ही दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की माने बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स भी ब्लू ब्रांड के इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।

अगर ऐसा है तो शायद ही कोई द ब्लडलाइन मेंबर इस हफ्ते SmackDown में दिखाई देगा। संभव है कि WWE वीडियो पैकेज चलाकर द ब्लडलाइन की कमी पूरी करने की कोशिश कर सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द ब्लडलाइन की अनुपस्थिति में ब्लू ब्रांड का शो फैंस को कितना पसंद आता है।

1- ऐज WWE SmackDown में रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं

ऐज इस हफ्ते Smackdown में WWE में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले हैं। इस खास मौके पर ऐज को सिंगल्स मैच में शेमस का सामना करना है। बता दें, यह ऐज के मौजूदा WWE कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच होने जा रहा है।

यही नहीं, ऐज यह बड़ा मुकाबला अपने होमटाउन टोरंटो कनाडा में लड़ने वाले हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ऐज इस मैच के बाद रिटायर होने का ऐलान करते हुए चौंका सकते हैं। देखा जाए तो ऐज फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं इसलिए अगर ऐज रिटायर होने का ऐलान करते हैं तो फैंस काफी भावुक हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now