SmackDown: WWE SmackDown के इस एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए लोगन पॉल (Logan Paul) लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में एक टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, SmackDown के इस एपिसोड में Crown Jewel 2023 को भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। उम्मीद है कि WWE ब्लू ब्रांड के इस शो को खास बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- Carlito WWE SmackDown में Santos Escobar को Montez Ford को हराने में मदद कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार vs मोंटेज फोर्ड मैच देखने को मिलने वाला है। याद दिला दें, बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैकस्टेज कार्लिटो पर हमला कर दिया था। कार्लिटो पर हुए हमले के बाद सैंटोस ने बैकस्टेज नज़र आकर SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस से मोंटेज के खिलाफ मैच बुक कराया था।देखा जाए तो इस मैच में मोंटेज फोर्ड के लिए सैंटोस इस्कोबार को हराना आसान नहीं होगा। इस वजह से संभव है कि फोर्ड के साथी मुकाबले में दखल देकर उन्हें जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में कार्लिटो वहां आकर हील स्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए इस्कोबार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।4- Logan Paul WWE SmackDown में Rey Mysterio पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल ने बॉक्सिंग मैच जीतने के बाद रे मिस्टीरियो से यूएस चैंपियनशिप हासिल करने को लेकर बात की थी। अब लोगन इस हफ्ते SmackDown में रे के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाने के लिए वापसी करने वाले हैं। देखा जाए तो सोशल मीडिया स्टार इस राइवलरी के दौरान शुरूआत से ही मौजूदा चैंपियन पर दबदबा बनाना चाहेंगे।इस वजह से संभावना काफी ज्यादा है कि लोगन पॉल SmackDown में वापसी के बाद रे मिस्टीरियो पर जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। इसके बाद WWE भी बिना कोई देर किए हुए Crown Jewel 2023 के लिए लोगन vs रे के यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है।3- Charlotte Flair WWE SmackDown में Iyo Sky को हराकर नई विमेंस चैंपियन बन सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई ने Fastlane 2023 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर को पिन करते हुए अपना WWE विमेंस टाइटल रिटेन किया था। अब शार्लेट को इस हफ्ते एक बार फिर स्काई के खिलाफ टाइटल मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो किसी भी सुपरस्टार के लिए सिंगल्स मैच में फ्लेयर को हराना आसान काम नहीं है।वहीं, शार्लेट फ्लेयर पहले भी सिंगल्स मैच में इयो स्काई को हरा चुकी हैं। यही कारण है कि वो इस हफ्ते SmackDown में इयो को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बनते हुए चौंका सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो शार्लेट WWE में 15 बार की विमेंस चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर & जॉन सीना के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएंगी।2- WWE Crown Jewel 2023 के लिए John Cena vs Solo Sikoa मैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना के SmackDown में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की शुरुआत होने के बाद से ही उनका सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच टीज़ किया जाने लगा है। पिछले हफ्ते SmackDown में सीना के दखल की वजह से ही सोलो को एलए नाइट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से फिलहाल इन दोनों के बीच दुश्मनी खत्म होने की कोई संभावना नहीं लग रही है।अटकलें लगाई जा रही है कि WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच कराना चाहती है। इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर सीना और सोलो के बीच हिंसक झड़प होने की संभावना लग रही है। इसके बाद WWE आखिरकार अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऑफिशियल कर सकती है।1- Roman Reigns WWE SmackDown में नज़र नहीं आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए 2 महीने बाद टीवी पर वापसी की थी। ऐसा लगा था कि रोमन अब नियमित रूप से टीवी पर नज़र आएंगे। हालांकि, हेड ऑफ द टेबल को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है।इस वजह से काफी संभावना है कि रोमन रेंस SmackDown का यह एपिसोड मिस कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन का अनुपस्थित रहना फैंस को शायद ही पसंद आएगा। ट्राइबल चीफ के मौजूदा दुश्मन एलए नाइट उनकी अनुपस्थिति में ब्लडलाइन को टारगेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।