SmackDown: WWE फैंस स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि SmackDown के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का आमना-सामना होने जा रहा है। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में दिग्गज का रिटर्न मैच भी देखने को मिलने वाला है।यही कारण है कि SmackDown के इस एपिसोड को मिस नहीं किया जा सकता। ऐसा लग रहा है कि WWE ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो को हरा सकते हैं सैंटोस इस्कोबार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले रे मिस्टीरियो की वापसी देखने को मिली थी। रे इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रिटर्न मैच में अपने कट्टर दुश्मन सैंटोस इस्कोबार का सामना करने वाले हैं। बता दें, निक एल्डिस ने इस मुकाबले में बड़ी शर्त जोड़ते हुए इससे इन दोनों सुपरस्टार्स के साथियों को बैन कर दिया है।देखा जाए तो मिस्टर 619 की तरह ही लिगाडो डेल फैंटासमा लीडर भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही नहीं, सैंटोस इस्कोबार हील सुपरस्टार होने की वजह से मैच के दौरान चीटिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सैंटोस इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो को उनके रिटर्न मैच में हराते हुए चौंका सकते हैं।4- WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल से बदला ले सकती हैं बेली & नेओमी View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में बेली का डकोटा काई से सामना हुआ था। हालांकि, डैमेज कंट्रोल के दखल की वजह से इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत हो गया था। इस मुकाबले के बाद नेओमी वहां रोल मॉडल को डैमेज कंट्रोल के अटैक से बचाने आ गई थीं लेकिन हील फैक्शन ने उनपर भी जबरदस्त हमला कर दिया था।बता दें, बेली असल जिंदगी में नेओमी की काफी अच्छी दोस्त हैं और ऐसा लग रहा है कि अब ये दोनों टीवी पर भी साथ मिलकर काम करने वाली हैं। यह बात तो पक्की है कि ये दोनों सुपरस्टार्स खुद पर हुए हमले को आसानी से नहीं भूलेंगी। इस वजह से संभव है कि बेली & नेओमी इस हफ्ते SmackDown में डैमेज कंट्रोल पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकती हैं।3- WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन को पहली हार दे सकते हैं स्ट्रीट प्रॉफिट्स View this post on Instagram Instagram Postऑथर्स ऑफ पेन को SmackDown में डेब्यू के बाद से ही खतरनाक टीम के रूप में बुक किया गया है। इस टीम ने अभी तक ब्लू ब्रांड में दो मैच लड़े हैं। ऑथर्स ऑफ पेन ने इनमें से एक मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया था। अब इस हील टीम को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करना है।इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जगह बनाने की रेस में बना रहेगा। देखा जाए तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपनी हाइ-फ्लाइंग स्किल्स की वजह से WrestleMania XL में होने जा रहे इस लैडर मैच को धमाकेदार बनाने की क्षमता रखते हैं। WWE को भी यह चीज़ काफी अच्छे से पता है इसलिए वो इस हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले के साथियों के हाथों ऑथर्स ऑफ पेन को हारने के लिए बुक कर सकती है।2- WWE SmackDown में एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स मैच में बड़ी शर्त जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में आखिरकार एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच WrestleMania में मैच बुक कर दिया गया। बता दें, स्टाइल्स और नाइट काफी लंबे समय से एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं। इस फिउड के दौरान ये दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दे चुके हैं।पिछले हफ्ते फिनॉमिनल वन ने मेगास्टार पर स्टील चेयर से हमला करते हुए उन्हें अपना शिकार बनाया था। देखा जाए तो मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और नॉर्मल मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का सही तरह अंत नहीं हो पाएगा। इस वजह से संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में WrestleMania XL में होने जा रहे स्टाइल्स vs नाइट मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़ सकती है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के सैगमेंट का बिना किसी ब्रॉल के अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स का फेस-ऑफ बुक कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि इस फेस-ऑफ के दौरान रोमन और कोडी के अलावा रिंग में केवल पॉल हेमन मौजूद रहने वाले हैं। रेंस ने वादा किया है कि रोड्स के अकेले आने की स्थिति में उनके सैगमेंट में किसी ब्लडलाइन मेंबर का दखल नहीं होगा।देखा जाए अमेरिकन नाईटमेयर और ट्राइबल चीफ WrestleMania में दो बड़े मुकाबलों में एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में उतरने वाले हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक-दूसरे पर तंज कसने के बाद ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं। हालांकि, WrestleMania में दो बड़े मैच लड़ने के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स का पूरी तरह फिट रहना जरूरी है। यही कारण है कि WWE बिना कोई जोखिम उठाए SmackDown में रोमन और कोडी के सैगमेंट का बिना ब्रॉल के अंत करा सकती है।