SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान Survivor Series को हाइप करने पर ज्यादा ध्यान दे सकती है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े टाइटल मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है।
इसके अलावा शो में एक बड़ा सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि WWE SmackDown में कुछ सरप्राइज बुक करके Survivor Series के बिल्ड-अप का बेहतरीन तरीके से अंत करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
5- Kevin Owens WWE SmackDown में अपने सस्पेंड होने का Grayson Waller और Austin Theory से बदला ले सकते हैं
इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस का सस्पेंशन खत्म होने वाला है। यही नहीं, वो ब्लू ब्रांड में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर भी नज़र आने वाले हैं। याद दिला दें, वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी की वजह से ही ओवेंस को निक एल्डिस के हाथों सस्पेंड होना पड़ा था।
यही कारण है कि द प्राइजफाइटर वापसी के बाद काफी गुस्से में होंगे और वो अपना गुस्सा उतारने के लिए ग्रेसन पर अटैक कर सकते हैं। संभव है कि ऑस्टिन थ्योरी वहां अपने साथी को बचाने आ सकते हैं। इसके बाद केविन ओवेंस उनपर भी जबरदस्त हमला करते हुए अपने सस्पेंड होने का बदला ले सकते हैं।
4- WWE SmackDown में Santos Escobar द्वारा Carlito पर हमला हो सकता है
सैंटोस इस्कोबार ने मौजूदा समय में हील टर्न ले लिया है। सैंटोस पिछले हफ्ते अपने पूर्व साथियों पर हमला करना चाहते थे लेकिन कार्लिटो के आने की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा था। बता दें, Survivor Series के लिए इस्कोबार vs कार्लिटो मैच बुक कर दिया गया है।
देखा जाए तो पूर्व LWO मेंबर के लिए इस मुकाबले में कार्लिटो को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस वजह से सैंटोस इस्कोबार बड़े मैच से पहले इस हफ्ते SmackDown में कार्लिटो पर हमला करके उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि दिग्गज खुद को इस्कोबार के हमले से बचा पाते हैं या नहीं।
3- WWE SmackDown में Solo Sikoa का मैच हो सकता है
सोलो सिकोआ की पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद वो अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर एलए नाइट पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, सोलो ने Crown Jewel में जॉन सीना को हराने के बाद से ही कोई मैच नहीं लड़ा है।
यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में सिकोआ का मैच बुक कर सकती है। चूंकि, पिछले हफ्ते एंफोर्सर की एलए नाइट के साथ झड़प देखने को मिली थी। यही कारण है कि संभव है कि उनका नाइट के खिलाफ मैच बुक किया जा सकता है।
2- Sheamus WWE SmackDown में वापसी करके Ridge Holland और Butch के बीच मनमुटाव दूर कर सकते हैं
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड & बुच) को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, बुच ने इस मैच के दौरान गलती से रिज को ब्रॉग किक दे दिया था और इस वजह से वो मैच के बाद बुच को छोड़कर चले गए थे। इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मनमुटाव की शुरुआत हो चुकी है।
ब्रॉलिंग ब्रूट्स के तीसरे मेंबर शेमस काफी समय से चोट की वजह से ब्रेक पर हैं। अफवाहों की माने तो वो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी कर सकते हैं। शेमस बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ब्रॉलिंग ब्रूट्स का अंत हो इसलिए वो ब्लू ब्रांड में वापसी करके बुच और रिज हॉलैंड के बीच मनमुटाव को दूर करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- WWE SmackDown में जजमेंट डे अपना टैग टीम टाइटल्स हार सकते हैं
पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच को स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जीता था। अब इस टीम को इस हफ्ते SmackDown में मौजूदा चैंपियंस फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ टाइटल मैच लड़ना है। देखा जाए तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स ना केवल काफी बेहतरीन टीम हैं बल्कि उनके पास बॉबी लैश्ले का भी सपोर्ट मौजूद है।
बॉबी लैश्ले ना केवल बाकी जजमेंट डे मेंबर्स को दखल देने से रोक सकते हैं बल्कि वो मुकाबले के दौरान अपने साथियों की मदद भी कर सकते हैं। इस वजह से स्ट्रीट प्रॉफिट्स का काम आसान हो सकता है और वो जजमेंट डे को हराकर नए टैग टीम चैंपियंस बनते हुए चौंका सकते हैं।