WWE SmackDown में पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के बाद WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने उनपर जानलेवा हमला किया था। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन इस हमले से बचकर किसी तरह भाग गए थे और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते उनका अगला कदम क्या होने वाला है। इसके अलावा पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने एक बार फिर रोंडा राउजी (Ronda Rousey) पर बुरी तरह हमला किया था।रोंडा इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगी और वो इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाती हुई दिखाई दे सकती हैं। इसके अलावा WrestleMania 38 में होने जा रहे बाकी मैचों के बिल्ड-अप सहित भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन रिकोशे की वापसी हो सकती हैI am the Champion.@KingRicochetIn case y’all forgot. 11:00 AM · Mar 20, 202221671873In case y’all forgot. 😉 https://t.co/geli2n098QWWE SmackDown में दो हफ्ते पहले रिकोशे द्वारा सैमी जेन को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन करने के बाद उम्मीद थी कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रिकोशे किसी नए सुपरस्टार के साथ फिउड में आएंगे। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रिकोशे ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए थे।ऐसा लग रहा है कि आईसी चैंपियन रिकोशे इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि आईसी चैंपियन रिकोशे को वापसी के बाद WrestleMania 38 के लिए नया चैलेंजर मिल सकता है और यह देखना रोचक होगा कि रिकोशे का अगला चैलेंजर कौन होने वाला है।4- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी SmackDown में पैट मैकेफी पर हमला करते हुए उनसे बदला ले सकते हैंWWE@WWE#USChampion @FinnBalor is victorious against @austintheory1 and @PatMcAfeeShow is loving every second of it!Welcome to #WWERaw, Pat! 7:25 AM · Mar 22, 20222485350#USChampion @FinnBalor is victorious against @austintheory1 and @PatMcAfeeShow is loving every second of it!Welcome to #WWERaw, Pat! 👋 https://t.co/yJZTQLw4UHपैट मैकेफी ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ऑस्टिन थ्योरी की काफी बेइज्जती की थी और इस हफ्ते Raw में थ्योरी को पैट की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, कुछ हफ्ते पहले पैट मैकेफी ने SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी पर बुरी तरह हमला कर दिया था।ऑस्टिन थ्योरी जरूर इन सब चीज़ों की वजह से पैट मैकेफी से काफी गुस्सा होंगे। यही कारण है कि वो इस हफ्ते SmackDown में आकर पैट मैकेफी पर जबरदस्त हमला करके उनसे अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। अगर थ्योरी द्वारा ब्लू ब्रांड के शो में पैट मैकेफी पर हमला होता है तो यह भी देखना रोचक होगा कि पैट खुद को इस हमले से बचा पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में कोफी किंग्सटन और बच की दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैWWE@WWE.@RidgeWWE takes down @TrueKofi... but it looks like Butch is still looking for a FIGHT. #SmackDown @WWESheamus7:17 AM · Mar 19, 20221008201.@RidgeWWE takes down @TrueKofi... but it looks like Butch is still looking for a FIGHT. #SmackDown @WWESheamus https://t.co/A17TYTdcmCWWE SmackDown में दो हफ्ते पहले बच का डेब्यू देखने को मिला था और इसी एपिसोड के दौरान हुए टैग टीम मैच के बाद बच ने कोफी किंग्सटन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। वहीं, पिछले ब्लू ब्रांड में हुए कोफी किंग्सटन vs रिज हॉलैंड के मैच के दौरान बच दखल देकर कोफी पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे।मैच खत्म होने के बाद भी बच, कोफी पर हमला करना चाहते थे लेकिन शेमस ने बच को रोक लिया था। ऐसा लग रहा है कि बच का कोफी किंग्सटन के खिलाफ फिउड कराने की तैयारी की जा रही है और यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कोफी किंग्सटन और बच के बीच दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है।2- रोंडा राउजी WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़ सकती हैंWWE@WWEHere we go!!!#SmackDown @MsCharlotteWWE @RondaRousey7:27 AM · Mar 19, 20221399251Here we go!!!#SmackDown @MsCharlotteWWE @RondaRousey https://t.co/IsM8CYSfz1WWE SmackDown में पिछले दो हफ्तों से शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच ब्रॉल देखने को मिल रहा है और इस ब्रॉल के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी का बुरा हाल कर दिया था। रोंडा राउजी जरूर उनपर हुए इस हमले का बदला लेना चाहेंगी और इस हफ्ते रोंडा का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।इस सैगमेंट के दौरान रोंडा WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़े जाने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। अगर रोंडा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़ती हैं तो इस मैच के दौरान उनके पास शार्लेट से बदला लेने का बेहतर मौका होगा।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस अगले हफ्ते Raw के लिए ब्रॉक लैसनर को चेतावनी जारी कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान किया गया है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के नजर आने की संभावना कम है। हालांकि, अगर ब्रॉक लैसनर शो में नजर आते हैं तो वो एक बार फिर रोमन पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं।याद दिला दें, पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने फोर्कलिफ्ट की मदद से कार में बैठे रोमन रेंस पर हमला कर दिया था और रोमन किसी तरह बचकर वहां से भाग पाए थे। संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में अपने सैगमेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस उनपर हुए इस जानलेवा हमले के बारे में बात कर सकते हैं। साथ ही, इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस अगले हफ्ते Raw में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से इस चीज़ का बदला लेने की धमकी दे सकते हैं।