SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते फास्टलेन (Fastlane) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। Fastlane को आखिरी बार बिल्ड करने के लिए इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में कई रॉ (Raw) सुपरस्टार्स भी नज़र आने वाले हैं। इस वजह से ब्लू ब्रांड के एक बेहतरीन एपिसोड की उम्मीद की जा सकती है।WWE ने अभी तक SmackDown के लिए केवल एक मैच का ऐलान किया है। Fastlane से पहले WWE का आखिरी वीकली शो होने की वजह से इसमें कुछ सरप्राइज बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- Bobby Lashley WWE SmackDown में LWO के किसी मेंबर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Fastlane 2023 में बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को सिक्स-मैन टैग टीम मैच में LWO (रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार & जोएक्विन वाइल्ड) का सामना करना है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स WWE टीवी पर अक्सर मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, बॉबी लैश्ले को मैच लड़े हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।इस वजह से संभावना है कि WWE बड़े मुकाबले से पहले बॉबी का इस हफ्ते SmackDown में किसी LWO मेंबर के खिलाफ मैच बुक कर सकती है। अगर मैच होता है तो संभावना ज्यादा है कि लैश्ले आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। संभव यह भी है कि इसके बाद बॉबी लैश्ले के फैक्शन और LWO के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।4- WWE SmackDown में Austin Theory को हरा सकते हैं Dragon Lee View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रैगन ली का ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। ड्रैगन ली को काफी समय से मेन रोस्टर में इस्तेमाल किया जा रहा है और वो पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड में उपस्थित थे। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास ड्रैगन ली को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते ड्रैगन ली को ऑस्टिन थ्योरी को हराने के लिए बुक करके चौंका सकती है। अगर ड्रैगन ब्लू ब्रांड में थ्योरी को हराते हैं तो यह उनकी मेन रोस्टर में पहली जीत होगी। इससे पहले उन्हें Raw के एक एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।3- Rhea Ripley का WWE Fastlane 2023 के लिए टाइटल मैच बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Fastlane 2023 के लिए अभी तक केवल 5 मैचों का ऐलान किया गया है। ऐसा लग रहा है कि Fastlane के लिए बाकी बचे मैचों की इस हफ्ते SmackDown में घोषणा की जा सकती है। बता दें, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की इस वक्त WWE में नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़ जैसी कई दुश्मन मौजूद हैं।इसके बावजूद रिया का अभी तक Fastlane के लिए मैच नहीं बुक किया गया है। उम्मीद है कि WWE आखिरकार इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रिप्ली के टाइटल मैच का Fastlane 2023 के लिए ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना मजेदार होगा कि WWE रिया रिप्ली का सिंगल्स मैच बुक करने वाली हैं या फिर उन्हें मल्टी-वुमेन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।2- WWE SmackDown में LA Knight और John Cena का सैगमेंट देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट ने जॉन सीना को ब्लडलाइन के हमले से बचाया था। इसके बाद नाइट ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया था। इस वजह से एलए नाइट Fastlane में जॉन के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में जिमी उसो & सोलो सिकोआ का सामना करते हुए दिखाई देंगे।इस बड़े मुकाबले से पहले एलए नाइट और जॉन सीना का ब्लू ब्रांड में सैगमेंट बुक किया जा सकता है। इस दौरान नाइट Fastlane में सीना के साथ टीम बनाने को लेकर खुलकर बात कर सकते हैं। अगर ब्लडलाइन इस संभावित सैगमेंट के दौरान दखल देने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।1- WWE SmackDown में Jey Uso और Jimmy Uso का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने Raw में ऐलान किया था कि वो इस हफ्ते SmackDown में जे उसो के साथ नज़र आएंगे। याद दिला दें, जे उसो ने ब्लडलाइन से तंग आकर SmackDown छोड़कर Raw जॉइन किया था। मौजूदा समय में जिमी उसो ने ब्लू ब्रांड में एक बार फिर ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है।चूंकि, जे उसो इस हफ्ते SmackDown में वापसी करने वाले हैं, उनका अपने भाई जिमी उसो के साथ आमना-सामना होने की संभावना बढ़ चुकी है। जे SummerSlam में जिमी द्वारा दिए धोखे के बाद से ही काफी गुस्से में हैं। यही कारण है कि अगर जिमी उसो ब्लू ब्रांड में जे उसो के रास्ते में आने की कोशिश करते हैं तो जे उनपर जोरदार हमला कर सकते हैं।