SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी स्मैकडाउन (SmackDown) में मौजूद रहने वाले हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के एक जबरदस्त एपिसोड की उम्मीद की जा सकती है।बता दें, यूएस चैंपियन लोगन पॉल की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए टीवी पर वापसी होने वाली है। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में Bron Breakker के पहले फिउड की शुरूआत की जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर को SmackDown का हिस्सा बने हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। वो पिछले दो हफ्तों से ब्लू ब्रांड में NXT सुपरस्टार्स को हराते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, ब्रेकर बिना किसी फिउड के मैच लड़कर फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाएंगे और उन्हें स्टोरीलाइन में शामिल किए जाने की जरूरत है।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते ब्रॉन के पहले फिउड की शुरूआत करती हुई दिखाई दे सकती है। देखा जाए तो कंपनी पूर्व NXT चैंपियन को अगले बड़े स्टार के रूप में देख रही है। इस वजह से संभव है कि उनके इस फिउड के जरिए WrestleMania XL में मैच की नींव बोई जा सकती है।4- WWE दिग्गज Rey Mysterio मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद अपने सबसे बड़े दुश्मन सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ कार्लिटो को जीत हासिल करने में मदद की थी। बता दें, यह कार्लिटो की WWE में वापसी के बाद सिंगल्स मैचों में यह पहली जीत थी। चूंकि, रे को मैच लड़े हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में उनका मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। संभव है कि रे मिस्टीरियो ब्लू ब्रांड में सैंटोस इस्कोबार के साथियों हम्बर्टो कारिलो & एंजल गार्जा में से किसी के एक खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा संभव यह भी है कि WWE रे vs सैंटोस मैच को WrestleMania के लिए बचाकर रखने के बजाए इसी हफ्ते SmackDown में करा सकती है।3- WWE सुपरस्टार Bayley को Jade Cargill के रूप में नया साथी मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postबेली को इस साल WrestleMania में अपने पूर्व साथी इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान डकोटा काई अभी तक डैमेज कंट्रोल (इयो, कायरी सेन & ओस्का) के खिलाफ बेली का साथ देते हुए दिखाई दी थीं। हालांकि, काई ने पिछले हफ्ते SmackDown में हुए टैग टीम मैच के दौरान विमेंस Royal Rumble विजेता को धोखा दे दिया था।इस वजह से बेली बिल्कुल अकेले पड़ चुकी हैं। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज जेड कार्गिल का इयो स्काई और उनके साथियों से सामना हुआ था। यही नहीं, जेड ने सोशल मीडिया के जरिए बेली पर हमला करने के लिए डैमेज कंट्रोल पर निशाना भी साधा था। इस वजह से संभव है कि कार्गिल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में डैमेज कंट्रोल के खिलाफ लड़ाई में बेली के साथ आते हुए चौंका सकती हैं।2- WWE SmackDown में Randy Orton के हमले का शिकार हो सकते हैं Logan Paul View this post on Instagram Instagram Postयूएस चैंपियन लोगन पॉल मेंस Elimination Chamber 2024 मैच में रैंडी ऑर्टन की हार का कारण बने थे। इसके बाद से ही लोगन ने WWE टीवी से दूरी बना रखी है। अब पॉल की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए टीवी पर वापसी होने जा रही है।हालांकि, यूएस चैंपियन के लिए ब्लू ब्रांड में वापसी करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। संभव है कि ऑर्टन अपना बदला लेने के लिए शो में लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं। यही नहीं, इस चीज़ के जरिए रैंडी की यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो सकती है।1- WWE SmackDown में Cody Rhodes & Seth Rollins टैग टीम मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार करके Roman Reigns & The Rock पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने का सुझाव दिया था। अब सैथ & कोडी यह चैलेंज स्वीकार करने के लिए इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। इस बात की काफी संभावना है कि बेबीफेस स्टार्स यह मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लेंगे।देखा जाए तो कोडी अभी तक द रॉक से उन्हें थप्पड़ जड़े जाने का बदला नहीं ले पाए हैं। यही कारण है कि वो ब्लू ब्रांड में चैलेंज स्वीकार करने के बाद रॉक और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला कर सकते हैं। इस चीज़ में सैथ रॉलिंस भी उनका साथ दे सकते हैं और रिंग में जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है।