पिछले हफ्ते WWE में स्मैकडाउन का काफी अलग एपिसोड देखने को मिला था जहां पूरे स्मैकडाउन रोस्टर के द्वारा WWE लैजेंड द अंडरटेकर के लैगेसी का जश्न मनाया गया था और साथ ही, इस दौरान कुछ मैच और सैगमेंट्स भी देखने को मिले थे। द अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट लेने के बाद उन्हें इस तरह की विदाई देना बनता था और शायद यही कारण है कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में WWE प्रोग्रामिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें:- AEW Fyter Fest, 1 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
WWE इस चीज की भरपाई करते हुए इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपने फ्यूड्स और स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाना चाहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिल सकती है और यह चीज ब्लू ब्रांड में काफी बड़ा बदलाव ला सकती है।
5.WWE स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस अपने दोस्त निकी क्रॉस के खिलाफ हील टर्न लेंगी
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में निकी क्रॉस ने एलेक्सा ब्लिस, डैना ब्रूक और लेसी इवांस को हराते हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने जा रहे स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। यही नहीं, फेटल फोर वे मैच के दौरान निकी ने एलेक्सा ब्लिस को पिन करने की कोशिश की थी और इस चीज ने रिंगसाइड में बैठे बेली और साशा बैंक्स को भी हैरान कर दिया था।
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि एलेक्सा ब्लिस एक हील सुपरस्टार के रूप में ज्यादा बेहतर काम करती है और अगर वह हील टर्न लेती है तो उनके कैरेक्टर में नयापन आएगा। संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस अपनी दोस्त निकी क्रॉस पर हमला करके हील टर्न ले लेंगी।