क्लैश ऑफ चैंपियंस करीब है और WWE के पास अब काफी कम समय बचा हुआ है। Raw के अंतिम एपिसोड में WWE ने पीपीवी को हाइप किया था और अब SmackDown के अगले एपिसोड में WWE फिर अपने मैचों के लिए रूचि बढ़ाना चाहेगा। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था।इस वजह से WWE अगले हफ्ते भी शो को खास बनाना चाहेगा। SmackDown के एपिसोड के लिए WWE ने ज्यादा चीजों की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि किसी तरह से ये एपिसोड बढ़िया बन जाए। रोमन रेंस शो के दौरान नजर आएंगे। साथ ही विमेंस स्टार्स भी एक्शन में नजर आएगी। View this post on Instagram The Miz and John Morrison are pulling all the strings they can to get the better of Otis. . . . . . #wwe #wweraw #mandyrose #themiz #johnmorrison #smackdown #otis #heavymachinery A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skprowrestling) on Sep 12, 2020 at 2:45pm PDTये भी पढ़ें:- 5 बातें जो आपको WWE के नए ग्रुप रेट्रीब्यूशन के मेम्बर्स के बारे में जरूर जाननी चाहिएअगर WWE अपने इस एपिसोड को खास बनाना चाहता है तो उन्हें कुछ सरप्राइज जरूर बुक करने चाहिए। सरप्राइज और शॉक्स से जरूर ही ये एपिसोड रोचक बनेगा और फैंस क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए उत्साहित होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।5- SmackDown में बिली के की एंट्री होMy interview with @BillieKayWWE is up NOW! 🔥She talks about her new YouTube channel, The IIconics splitting up, why meeting The Rock meant to much... & she tries and American accent and I try an Aussie accent 😂WATCH: https://t.co/CiGcEiBkqbLISTEN: https://t.co/RlBXuyPOws pic.twitter.com/m5SvB0mYus— Chris Van Vliet (@ChrisVanVliet) September 8, 2020कुछ समय पहले WWE ने आइकॉनिक्स को अलग कर दिया था। इसके बाद से बिली के और पैटन रॉयस मैच में साथ नजर नहीं आ रही है। WWE दोनों स्टार्स को अलग करना चाहता है। ऐसे में उनकी नई शुरुआत देखने को मिल सकती हैं।WWE बिली के को SmackDown में डालकर फैंस को अचानक से सरप्राइज कर सकता है। साथ ही बिली आते ही नेओमी को अपना निशाना बना सकती है और ये SmackDown में आने के बाद उनके लिए अच्छी फ्यूड साबित होगी। ब्लू ब्रांड को कुछ अच्छी विमेंस स्टार्स की जरूरत है और बिली बढ़िया विकल्प होगी।ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन और कंपनी की जमकर तारीफ की