स्मैकडाउन के एपिसोड पिछले कुछ समय से रोचक बन गए हैं, इसके बाद भी WWE की व्यूअरशिप 2 मिलियन के आसपास रही है। देखकर लगता है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) को रेटिंग्स में बड़ा उछाल लाने के लिए कुछ बड़ा प्लान करना चाहिए। अगर WWE कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज स्मैकडाउन के अगले एपिसोड के लिए प्लान करता है तो शायद कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है।WWE ने अपने अंतिम 2 एपिसोड काफी अच्छे से प्लान किये थे और फैंस को भी यह शोज़ पसंद आए थे, इस तरह उन्हें आगे भी करना होगा। WWE को स्मैकडाउन के 2 घंटे बहुत अच्छे से प्लान करना पड़ेंगे। ये भी पढ़ें:- सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए Raw टैग टीम चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंइन सारी चीज़ों को देखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 सरप्राइज और चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती हैं।#5 एरिक बिशफ टीवी रोल निभाना शुरू कर देंGreat job by @WWE getting @HeymanHustle & @EBischoff more involved in the product, I consider both men to be geniuses. pic.twitter.com/mUUBpPZaDn— Scott Coker (@ScottCoker) June 28, 2019एरिक बिशफ और पॉल हेमन को WWE ने कुछ महीनों पहले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप नियुक्त किया था। पॉल हेमन के पास रेड ब्रांड का कार्य है जबकि एरिक ब्लू ब्रांड को देख रहे हैं। खास बात तो यह है कि कंपनी बिशफ को टीवी पर नहीं ला रही है।वह अपने समय के सबसे बड़े हील मैनेजर रहे हैं और वह स्मैकडाउन को काफी ज्यादा रोचक बना सकते हैं। रॉ रीयूनियन में उन्हें मिले रिएक्शन से भी साफ पता चलता है कि फैंस बिशफ को टेपिंग्स में देखना चाहते हैं।अगर WWE स्मैकडाउन में एरिक बिशफ को टीवी पर लाता है तो यह काफी चौंकाने वाला माना जाएगा। फिलहाल कोई भी उनके आने की उम्मीद नहीं कर रहा है और उनके आने से फैंस को सरप्राइज मिल जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं