SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरूआत द रॉक (The Rock) ने की और वो अपने दुश्मनों का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में उपस्थित नहीं थे। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) को जबरदस्त तरीके से हाइप किया।इसके साथ ही WrestleMania XL के लिए कुछ मैच बुक किए गए। यही नहीं, WWE ने SmackDown में भविष्य के लिए कुछ चीज़ें टीज़ की। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE WrestleMania XL से पहले SmackDown में होगा रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार फिउड का अंत? View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी जारी है। ऐसा लगा था कि रे वापसी के बाद सैंटोस के खिलाफ WrestleMania XL में मैच सेटअप करेंगे। हालांकि, इस बड़े मुकाबले को अगले हफ्ते SmackDown के लिए बुक कर दिया गया है।बता दें, रे ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस्कोबार पर हमला करने के बाद उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। संभव है कि WWE इस मुकाबले के जरिए मिस्टर 619 और सैंटोस इस्कोबार के फिउड का आखिरकार अंत कर सकती है। यह देखना रोचक होगा कि पूर्व WWE चैंपियन इस मैच में सैंटोस को हराकर अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।4- क्या WWE WrestleMania XL में चैंपियन नहीं बन पाएंगी बेली? View this post on Instagram Instagram Postबेली को WrestleMania XL में डैमेज कंट्रोल मेंबर इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ना है। बता दें, रोल मॉडल ने इस हफ्ते SmackDown में इयो के साथी डकोटा काई का सामना किया। विमेंस Royal Rumble विजेता यह मैच जीतने के काफी करीब थीं लेकिन डैमेज कंट्रोल ने मुकाबले में दखल देकर इसका DQ के जरिए अंत करा दिया।मैच के बाद बेली को डैमेज कंट्रोल के हमले से बचाने के लिए नेओमी आ गईं लेकिन हील फैक्शन ने उनका भी बुरा हाल कर दिया। देखा जाए तो डैमेज कंट्रोल WrestleMania XL में भी बेली vs इयो स्काई मैच में दखल दे सकते हैं इसलिए इस मुकाबले में रोल मॉडल के हारने का खतरा बढ़ चुका है। अगर Royal Rumble विजेता को यह मैच जीतकर नई विमेंस चैंपियन बनना है तो उन्हें किसी तरह इस मुकाबले से डैमेज कंट्रोल को बैन कराना होगा।3- WWE WrestleMania XL में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच हो सकता है स्टिपुलेशन मैच View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स की WWE में वापसी के बाद से ही उनकी एलए नाइट के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। याद दिला दें, स्टाइल्स ने मेंस Elimination Chamber मैच में नाइट पर स्टील चेयर से हमला करते हुए उनके यह मैच जीतने के इरादे पर पानी फेर दिया था। एजे इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर एलए पर स्टील चेयर से हमला करते हुए दिखाई दिए।इसके बाद फिनॉमिनल वन ने WrestleMania XL में मेगास्टार के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया। अब WWE ने भी इस मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एजे स्टाइल्स और एलए नाइट की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है इसलिए आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में होने जा रहे मैच में खतरनाक शर्त जोड़ी जा सकती है।2- क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन WrestleMania में बनेंगे नए यूएस चैंपियन? View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से यूएस चैंपियन लोगन पॉल के साथ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में रैंडी ने लोगन के साथी ग्रेसन वॉलर को सिंगल्स मैच में हराया। इस मुकाबले के बाद रैंडी को हील स्टार्स के हमले से बचाने के लिए केविन ओवेंस वहां आ गए। जल्द ही, निक एल्डिस ने आकर ऐलान किया कि लोगन को WrestleMania XL में ऑर्टन & ओवेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।देखा जाए तो केविन & पॉल के मुकाबले एपेक्स प्रिडटेर बड़े सुपरस्टार हैं। यही नहीं, उनके पास इन दोनों सुपरस्टार्स की तुलना में ज्यादा मोमेंटम है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि वाइपर WrestleMania XL में ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियन बन सकते हैं।1- WWE SmackDown में अगले हफ्ते द रॉक का गुस्सा रोमन रेंस पर उतार सकते हैं कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते द रॉक ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस पर जमकर तंज कसा। रॉक ने अपने सैगमेंट के दौरान दावा किया कि कोडी WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे। यही नहीं, पीपल्स चैंपियन ने यह भी कहा कि वो रोड्स पर बेल्ट से हमला करेंगे उन्हें लहूलुहान करेंगे और खून लगी बेल्ट उनकी मां को देंगे।इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर का जन्म होना एक गलती है। देखा जाए तो कोडी रोड्स को यह चीज़ बिल्कुल पसंद नहीं आई होगी।बता दें, रोमन रेंस के साथ-साथ कोडी भी अगले हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि द रॉक ब्लू ब्रांड के इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रोड्स अगले हफ्ते SmackDown में रॉक का गुस्सा रोमन पर उतारते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।