WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

WWE SmackDown में कुछ धमाकेदार चीज़ें हुई
WWE SmackDown में कुछ धमाकेदार चीज़ें हुई

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड की शुरूआत केविन ओवेंस (Kevin Owens) vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के मैच के जरिए हुई। वहीं, इस शो के अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) का सैगमेंट देखने को मिला।

NXT टैग टीम चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए आधिकारिक रूप से SmackDown का हिस्सा बन गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई।

5- WWE SmackDown में Authors of Pain को टैग टीम डिवीजन में बड़ा पुश मिल सकता है

ऑथर्स ऑफ पेन WWE में वापसी के बाद इस हफ्ते SmackDown में पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। एकम & रेज़र का शो में जेवियर बर्नाल & बीयू मॉरिस से टैग टीम मैच में सामना हुआ। AOP बिना किसी परेशानी के लगभग एक मिनट में मैच जीतने में कामयाब रहे।

ऑथर्स ऑफ पेन की इस डोमिनेंट जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE के पास उन्हें टैग टीम डिवीजन में बड़ा पुश देने का प्लान है। अब इस खतरनाक टीम को अगले हफ्ते SmackDown में चिर-प्रतिद्वंदी स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करना है। ऑथर्स ऑफ पेन इस मुकाबले में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेंगे।

4- WWE SmackDown में Aj Styles और The Oc के बीच होगी दुश्मनी की शुरूआत?

कई हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स की वापसी के बाद से ही द ओसी एक बार फिर उनके साथ टीम के रूप में काम करना चाह रही है। हालांकि, एजे ने अभी तक ओसी से दूरी बना रखी है। बता दें, इस फैक्शन ने इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर स्टाइल्स से बात करने की कोशिश की।

इस वजह से फिनॉमिनल वन का गुस्सा फूट पड़ा और वो कार्ल एंडरसन को धक्का देते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स इस तरह का व्यवहार करके द ओसी को खुद के खिलाफ कर रहे हैं। यह चीज़ स्टाइल्स और ओसी के बीच दुश्मनी शुरू होने की वजह बन सकती है।

3- WWE Elimination Chamber मैच में जारी रहेगी Logan Paul और Kevin Owens की दुश्मनी

Royal Rumble 2024 में हुए लोगन पॉल और केविन ओवेंस के यूएस चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद ऐसा लगा कि इस साल Elimination Chamber में लोगन और केविन के बीच यूएस चैंपियनशिप रीमैच देखने को मिलेगा। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में शामिल कर दिया गया।

बता दें, ओवेंस & पॉल इस हफ्ते अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के चैलेंजर के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके हैं। इस बात की संभावना कम है कि इन दोनों में से कोई सुपरस्टार यह मैच जीत पाएगा। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान ये दोनों अपनी दुश्मनी को एक नए स्तर पर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद WrestleMania 40 में केविन ओवेंस vs लोगन पॉल यूएस चैंपियनशिप रीमैच बुक किया जा सकता है।

2- Bron Breakker को SmackDown का हिस्सा बनने की वजह से WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप छोड़नी होगी?

Royal Rumble 2024 के बाद से ही ब्रॉन ब्रेकर के मेन रोस्टर जॉइन करने के संकेत दिए जा रहे थे। ब्रॉन इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। गौर करने वाली बात यह है कि ब्रेकर मौजूदा समय में NXT में बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं।

अतीत में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है जब NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद सुपरस्टार्स को अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ब्रेकर भी अपनी चैंपियनशिप छोड़ने वाले हैं या फिर वो SmackDown सुपरस्टार बनने के बावजूद NXT में परफॉर्म करना जारी रखेंगे।

1- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes इस साल भी अपनी कहानी खत्म नहीं कर पाएंगे?

WWE दिग्गज द रॉक इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और दूसरे ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ रिंग में मौजूद थे। रॉक इस चीज़ को लेकर नाखुश थे कि फैंस ने उनका WrestleMania 40 में रोमन के खिलाफ मैच होने का मौका हाथ से जाने दिया। पीपल्स चैंपियन इस दौरान कोडी रोड्स पर भी जमकर तंज कसते हुए दिखाई दिए।

इसके साथ ही द रॉक ने दावा किया कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि कोडी WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हरा नहीं पाए। देखा जाए तो रॉक ने यह बयान देकर रोड्स के लिए खतरे की घंटे बजा दी है। इसके साथ ही यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या अमेरिकन नाईटमेयर इस साल भी अपनी कहानी खत्म नहीं कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now