WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, पॉल हेमन और जेड कार्गिल
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, पॉल हेमन और जेड कार्गिल

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का फेस-ऑफ समेत काफी कुछ देखने को मिला। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने ब्लू ब्रांड में नज़र आकर सभी को हैरान कर दिया।

वहीं, अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए जेड कार्गिल की अपीयरेंस बुक कर दी गई है। इसके साथ ही शो में भविष्य में होने जा रही कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE SmackDown टैग टीम स्ट्रीट प्रॉफिट्स बना सकते हैं लैडर मैच में जगह

स्ट्रीट प्रॉफिट्स का इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में ऑथर्स ऑफ पेन से सामना हुआ। इस मुकाबले में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड ने एकम को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। देखा जाए तो यह ऑथर्स ऑफ पेन की SmackDown में पहली हार है।

यह चीज़ दर्शाती है कि WWE के पास स्ट्रीट प्रॉफिट्स को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले के साथी अगले हफ्ते SmackDown में टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर को हराकर WrestleMania में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जगह बना सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर बनेंगी इयो स्काई की बेली के खिलाफ हार का कारण?

डैमेज कंट्रोल कई हफ्तों से बेली की हालत खराब करती हुई आई हैं। बियांका ब्लेयर का मानना था कि रोल मॉडल अपने कर्मों का फल भुगत रही हैं। इस हफ्ते बियांका की बेली के साथ बहस भी देखने को मिली। इसके अलावा ब्लेयर SmackDown में नेओमी को डैमेज कंट्रोल के हमले से बचाने रिंग में गई थीं।

इस दौरान हील टीम ने द EST ऑफ WWE पर भी अटैक कर दिया। इस चीज़ के जरिए डैमेज कंट्रोल ने बियांका ब्लेयर के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है। संभव है कि बियांका इस वजह से हील टीम के खिलाफ लड़ाई में बेली का साथ दे सकती हैं। यही नहीं, वो रोल मॉडल को WrestleMania में WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई को हराने में भी मदद कर सकती हैं।

3- WWE WrestleMania XL में होगा रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक रीमैच?

रे मिस्टीरियो ने WrestleMania 39 में फर्स्ट टाइम एवर मैच में अपने बेटे डॉमिनिक को हराया था। अब इस साल WrestleMania में बाप-बेटे के बीच रीमैच होने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में रे ने सिंगल्स मैच में अपने कट्टर दुश्मन सैंटोस इस्कोबार का सामना किया था।

इस मुकाबले के अंतिम पलों में डॉमिनिक दखल देते हुए अपने पिता की हार का कारण बने। वहीं, पूर्व WWE चैंपियन अपने बेटे को रिंगसाइड पर देखकर काफी हैरान रह गए। यह बात तो पक्की है कि रे मिस्टीरियो इस हार का डॉमिनिक से जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि वो WrestleMania XL के लिए अपने बेटे के खिलाफ मैच ऑफिशियल करा सकते हैं।

2- WWE WrestleMania XL में जेड कार्गिल को मिलेगा मैच?

जेड कार्गिल ने विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। इसके बाद कार्गिल को एक बार फिर टीवी से हटा दिया गया। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐलान हुआ कि जेड अगले हफ्ते SmackDown सुपरस्टार के रूप में ऑफिशियल तौर पर पहली बार नज़र आने वाली हैं।

संभव है कि WWE का पूर्व AEW सुपरस्टार को WrestleMania XL में शामिल करके इस इवेंट का स्टार पावर बढ़ाने का प्लान हो। अगर ऐसा है तो अगले हफ्ते SmackDown में जेड कार्गिल की अपीयरेंस के बाद उनका शोज ऑफ शोज के लिए मैच बुक किया जा सकता है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि जेड WrestleMania में किस सुपरस्टार के खिलाफ संभावित मैच लड़ने वाली हैं।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए इस बार WrestleMania में ब्लडलाइन की मदद से जीतना काफी मुश्किल होगा

अगर रोमन रेंस & द रॉक WrestleMania XL Night 1 में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस को हराते हैं तो Night 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्ल्डलाइन रूल्स मैच देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि इस मुकाबले में ब्लडलाइन के दखल की पूरी छूट होगी। हालांकि, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन की दखल होने के बावजूद रोमन की जीत की गारंटी नहीं होगी।

ऐसा इसलिए है क्योंकि कोडी की टीम में भी सैथ रॉलिंस & जे उसो मौजूद हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में जे & सैथ के कारण ही ब्लडलाइन मेंबर्स रोड्स पर हमला नहीं कर पाए थे। सैथ & जे WrestleMania XL में ट्राइबल चीफ vs अमेरिकन नाईटमेयर मैच के दौरान भी ब्लडलाइन को दखल देने से रोक सकते हैं। इस वजह से इस बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की जीत मुश्किल नज़र आ रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now